घटे CNG और पेट्रोल डीजल के दाम, जानें ताजा भाव

क्रूड ऑइल की कीमतें हुईं नरम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 मार्च 2024 (09:12 IST)
Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार (global market) में तेल और गैस की कीमतों में कमी आई है। इसका असर घरेलू खुदरा बाजार पर भी देखने में आ रहा है।  राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में गुरुवार सुबह सीएनजी सस्‍ती हो गई जबकि पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में भी गिरावट आई है। आज यूपी के कई शहरों समेत बिहार में भी तेल के दाम गिरे हैं। इस बीच वैश्विक बाजार में क्रूड का भाव फिर 83 डॉलर से नीचे आ गया है।

ALSO READ: Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑइल के भावों में हल्की गिरावट, पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी
 
नोएडा में पेट्रोल 28 पैसे सस्‍ता : सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार नोएडा में आज पेट्रोल 28 पैसे सस्‍ता होकर 96.64 रुपए लीटर हो गया। यहां डीजल भी 26 पैसे गिरा और 89.82 रुपए लीटर बिक रहा है। पड़ोसी जिले गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपए लीटर तो डीजल 30 पैसे चढ़कर 89.75 रुपए लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज भी 29 पैसे सस्‍ता हुआ और 107.30 रुपए लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 27 पैसे की गिरावट के साथ 94.09 रुपए लीटर बिक रहा है।
 
क्रूड ऑइल के दामों में गिरावट : इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल की कीमतों में आज नरमी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 82.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज गिरकर 79.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है।

ALSO READ: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल की कीमतों में कई राज्यों में हुआ बदलाव, जानें ताजा भाव
 
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम : दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.64 और डीजल 89.82, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.75, पटना में पेट्रोल 107.30 और डीजल 94.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
हर सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए भाव, जानें क्या हैं ताजा कीमतें

अगला लेख