Weather Update: दिल्ली एनसीआर में अप्रत्याशित गर्मी, अरुणाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, IMD का ताजा अपडेट
दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में तापमान बढ़ा, वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय में पहुंचा
Weather Update: गर्मी की आहट के बीच अब शीत की विदाई के संकेत मिलने लगे हैं। कई राज्यों में तापमान (temperature) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फरवरी माह में ही अप्रत्याशित गर्मी का एहसास हो रहा है। राजस्थान में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। पहाड़ी राज्य अरुणाचल (Arunachal) प्रदेश में 10 से 13 फरवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) की संभावना है।
ALSO READ: Weather Update: गर्मी की आहट के बीच फिर बदलेगा मौसम, दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, IMD का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार फरवरी के महीने में ही अप्रैल-मई जैसी गर्मी का अहसास दिल्ली-एनसीआर में हो रहा है। ज्यादा देर धूप में खड़े होने पर पसीने निकल रहे हैं। तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी बढ़ेगी।
उत्तर भारत में तापमान बढ़ा : उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान के तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा देखा जा रहा है। सुबह के वक्त हल्की ठंड देखने को मिल रही है, लेकिन दिन के वक्त तेज धूप लोगों को परेशान करने लगी है। आने वाले 2-4 दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है।
राजस्थान में 2 से 3 डिग्री बढ़ा तापमान : राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और सभी शहरों में तेज धूप निकली।
यहां बारिश होने की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है। अरुणाचल प्रदेश में 10 से 13 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी जबकि 11 और 12 फरवरी को दौरान भारी वर्षा की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9-11 फरवरी के दौरान अलग-अलग स्थानों में बिखरी हुई हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Edited by: Ravindra Gupta