Weather Updates: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (08:51 IST)
Weather Updates: पूरे देश में मानसून (Monsoon) की बारिश हो रही है। भारी बारिश (Heavy rains) से कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने उत्तरप्रदेश और बिहार को लेकर भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।
 
अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना : आईएमडी ने पूर्वी उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: महाराष्‍ट्र से राजस्थान तक सड़कें पानी पानी, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
आईएमडी ने इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, नगालैंड, मणिपुर, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है जबकि उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और गुजरात राज्य में अलग-अलग जगहों पर आज बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
 
मानसून की अक्षय रेखा जैसलमेर, अजमेर, गुना, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुई है। गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है।

ALSO READ: मुंबई में भारी बारिश के बाद उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित, ठाणे में 54 लोगों को बचाया
 
एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। दक्षिण गुजरात तट से केरल तट तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। लगभग 18° उत्तरी अक्षांश पर औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर ऊपर एक कतरनी क्षेत्र बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश हुई।
सौराष्ट्र और कच्छ, लक्षद्वीप और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, केरल, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में आज और कल हल्की बारिश हुई।

ALSO READ: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा रोकी
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार, 11 जुलाई को अगले 24 घंटों के दौरान उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
 
उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्यप्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

सभी देखें

नवीनतम

नेपाल में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, 27 श्रद्धालुओं की मौत

भारत ने यूक्रेन को उपहार के तौर पर सौंपे 4 भीष्म क्यूब

जब जनता को जनार्दन मानती है सरकार तो निर्णय भी लोकप्रिय होते हैं : योगी आदित्यनाथ

एक दिन की बारिश में फटे पोस्टर से निकली स्मार्ट सिटी की हकीकत

इंदौर में कल स्‍कूलों में रहेगा अवकाश

अगला लेख