Weather Update: उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी

आईएमडी ने दी ने कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 जनवरी 2025 (08:38 IST)
Weather Update: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के साथ ही कई राज्यों में मौसम के तेवर तीखे से तीखे होते चले जा रहे हैं। इस समय उत्तर भारत के राज्य भीषण ठंड (severe cold) की गिरफ्त में हैं। दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी (heavy snowfall) के कारण न्यूनतम तापमान माइनस में बना हुआ है जिससे तमाम व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। आने वाले दिनों के लिए भी आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।
 
दिल्ली-एनसीआर समेत अनेक राज्यों में भीषण कोहरा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़-झारखंड में शीतलहर के साथ भीषण कोहरा परेशानी का सबब बना हुआ है। आईएमडी (IMD) ने कई राज्यों में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
 
दिल्ली में बारिश की संभावना, रेल यातायात प्रभावित : दिल्ली में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 और 16 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है। मंगलवार से ही उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई है। 15 और 16 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है।ALSO READ: Weather Update : कई राज्‍यों में चमकी ठंड, बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट
 
हालांकि मौसम और प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण शहर अलर्ट पर है। दिल्ली में घना कोहरा छाया रहने से रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो रहा है। मंगलवार सुबह 6 बजे तक कुल 39 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। कुछ ट्रेनें 30 मिनट की देरी से चल रही थीं जबकि कुछ ट्रेनें 4 घंटे तक की देरी से चल रही थीं।
 
बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बनी रहेगी, वहीं भीषण कोहरे की परत जमने से कई राज्यों में रेल, हवाई और सड़क परिवहन पूरी तरह चरमराया हुआ है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक तो लगा ही है साथ ही कई मुख्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं जिससे यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है और बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया। इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 4.7 डिग्री, फतेहपुर में 5.1 डिग्री, भीलवाड़ा और लूणकरणसर में 5.6 डिग्री, प्रतापगढ़ में 5.7 डिग्री तथा संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
बिहार, राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब में कोल्ड डे जारी : उत्तर भारत के बिहार, राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब में कोल्ड डे जारी है। लोग जानना चाहते हैं कि (Cold Day) क्या होता है? तो बता दें कि आईएमडी (IMD) के मुताबिक कोल्ड डे तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियत कम दर्ज किया जाए। उन दिनों को कोल्ड डे में काउंट करते हैं। इस दौरान दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं होता है, लिहाजा लोगों को सर्दी से राहत की उम्मीद कम रहती है। इसके अभी और जारी रहने के संकेत हैं।ALSO READ: Weather Update: पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, बारिश और ओले से मचा हाहाकार, IMD का अलर्ट
 
पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा : ताजा पश्चिमी विक्षोभ 17 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। चक्रवाती परिसंचरण कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर सक्रिय है। एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। उप-ऊष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर भारत के ऊपर 12.6 किमी की ऊंचाई पर लगभग 100 नॉट की गति से चल रही है।
 
पिछले 24 घंटों की देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश तट पर हुई। हल्की बारिश केरल, तटीय कर्नाटक, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में दर्ज की गई।
 
घने से बहुत घना कोहरा : घने से बहुत घना कोहरा दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरप्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिला। शीतलहर की स्थिति हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में दर्ज की गई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज 15 जनवरी, बुधवार को दक्षिण कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की छिटपुट बारिश संभव है। आज तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ALSO READ: जब कश्मीर में पड़ती है हाड़ गलाने वाली ठंड, तब काम आती हैं ये 'खास' सब्जियां
 
15 जनवरी को पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश और उत्तर मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

UP: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक की लाठी से पीट पीटकर हत्या

मेरठ के हिंदू नेता ने औरंगजेब की कब्र तोड़ने पर रखा 1 करोड़ का इनाम

यूपी में भ्रष्‍ट IAS पर गिरी गाज, क्या बोले अखिलेश यादव?

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

फाग महोत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की हुंकार, खत्म करेंगे पाकिस्तान

अगला लेख