Weather Update: गर्मी की आहट के बीच 13 राज्यों में बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन से 13 राज्यों में बारिश की संभावना है। उत्तर भारत में गर्मी का एहसास होने लगा है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (08:35 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देशभर में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। इसी बदल रहे मौसम के बीच आईएमडी ने नॉर्थ-ईस्ट (North-East) के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। गर्मी की आहट के बीच 13 राज्यों में बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर नॉर्थ-ईस्ट में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) की स्थिति बन रही है। इससे असम और आसपास के पड़ोसी राज्यों में बारिश की संभावना है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली NCR सहित पूरे देश में बदला मौसम, यूपी राजस्थान में बारिश की संभावना
 
नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में अगले 7 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर नगालैंड और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है जिसके कारण 15-21 फरवरी तक पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना है।ALSO READ: कश्मीर में बर्फबारी के बीच इन राज्यों में बढ़ा तापमान, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी की आहट
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम : आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा लगातार चढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में ठंड का असर कम हो रहा है। दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है, हालांकि पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी अभी भी जारी है। उत्तरप्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, सुबह और रात में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
 
फरवरी माह के साथ ही देशभर में तापमान लगातार बढ़ रहा : बीतते फरवरी माह के साथ ही देशभर में तापमान लगातार बढ़ रहा है, मगर नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में 16 और 19 फरवरी को आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है। 19 फरवरी को असम और मेघालय में भी भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 7 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।ALSO READ: Weather Update: पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी, दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगा तापमान, IMD का अलर्ट
 
उत्तर भारत भी होगा तरबतर : आईएमडी के अनुसार पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ डेवलपमेंट हो रहा है। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही उत्तराखंड में भी 19-20 फरवरी को यही स्थिति रहेगी। 17 से 19 फरवरी तक राजस्थान में तथा 19-20 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हुई जिससे रबी फसल के किसान के चेहरे खिल उठे।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

कानपुर देहात में बाढ़ से हाल बेहाल, मंत्री बोले आदमी सीधा स्वर्ग जाता है

NDA सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव भी पास

Live: NDA सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, 14वीं बार जेल से बाहर

यूपी के 13 जिलों में बाढ़, पटना पानी पानी, जानिए देश में मौसम का हाल

अगला लेख