Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 मई 2025 (13:45 IST)
Weather Updates News : देशभर में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है, एक ओर उत्तर भारत के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर देश के कुछ दक्षिणी और पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी है। उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है। पश्चिमी इलाकों में आज मौसम साफ रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ बिजली चमकने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
 
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 62 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर रविवार को इसी समय के बीच करीब एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, महारानी बाग और मयूर विहार समेत कई इलाकों में बारिश हुई। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में लू चलने के साथ अंधड़ आने का संकेत है, जबकि पूर्वी हिस्सों में अंधड़ और हल्की बारिश हो सकती है।
ALSO READ: Weather Update : दिल्ली में फिर बदला मौसम, कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश, मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQ
बिहार, झारखंड़ और मध्य प्रदेश में कुछ जगह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मेघालय, अरुणाचल, असम, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश जारी हो रही है। इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु, दक्षिण और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी मेघ मेहरबान बने हुए हैं। आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का सिलसिला बना रहेगा।
 
राजस्थान के कई इलाकों में यह आंकड़ा 45 डिग्री को भी पार कर सकता है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है। मुंबई में शनिवार को कई इलाकों में मानसून पूर्व की बारिश हुई। आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे गर्मी और उमस बढ़ेगी। जम्मू और कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
ALSO READ: Weather Update : ओडिशा में बिजली गिरने से 9 की मौत, यूपी समेत कई राज्यों में फिर लू का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहेगा। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। पंजाब में मौसम गर्म और शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अमृतसर, लुधियाना और जालंधर जैसे शहरों में लू की स्थिति बनी रहेगी। झारखंड के अधिकतर हिस्सों में रविवार को तेज हवाओं के साथ तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है।
ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि आज राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी भागों के करीब 20 जिलों में आंधी और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति की तेज हवाएं चलने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम बुलेटिन में कहा गया कि 21 मई तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार मौसम में आए इस बदलाव के कारण अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

भारत पाकिस्तान में सीजफायर जारी, आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

अगला लेख