Weather Updates: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

यूपी में गंगा नदी कछला ब्रिज, गाजीपुर, बलिया व फतेहगढ़ में खतरे के निशान से ऊपर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (09:05 IST)
Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली (Delhi) में आज बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह धूप निकली। मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
 
राजस्थान के भरतपुर संभाग में आज भारी बारिश की चेतावनी : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार मौसम विभाग ने एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से बुधवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार झारखंड के ऊपर बना 'दबाव' आज पश्चिमी झारखंड व छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया। अगले 12 घंटों में इस 'दबाव' के पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर स्पष्ट रूप से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

ALSO READ: Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का दौर थमा, जानिए 2 दिन बाद कैसा रहेगा मौसम

इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन गरज के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 18 सितंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
 
इसी तरह 19 सितंबर को भी गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, वहीं 18-19 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा गहरे दबाव का क्षेत्र, 13 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
 
उत्तरप्रदेश में बारिश से 2 लोगों की मौत : लखनऊ से मिले समाचारों के अनुसार उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई और राज्य के 24 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा कल मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों (रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक) के दौरान फतेहपुर और रायबरेली में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई।
 
रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी कछला ब्रिज (बदायूं), गाजीपुर, बलिया व फतेहगढ़ में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), (तुर्तीपार), बलिया और अयोध्या में खतरे के निशान को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 4.1 मिमी बारिश हुई।
 
रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 24 जिलों में बाढ़ की स्थिति है। इन जिलों में लखीमपुर खीरी, गोंडा, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बहराइच, बाराबंकी, बदायूं, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि बाढ़ के कारण 3,379 घर क्षतिग्रस्त हो गए और सरकार ने 3,160 लाभार्थियों को राहत प्रदान की है। रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के कारण अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है।

ALSO READ: हिमाचल में पहाड़ी से वाहन पर गिरे पत्थर, मप्र के पर्यटक की मौत, 3 अन्य घायल
 
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 54 सड़कों पर आवाजाही बंद : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण कुल 54 सड़कों पर आवाजाही बंद है और बिजली आपूर्ति बाधित है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने कल मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को राज्य के 6 जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम से राज्य में मौसम काफी हद तक शुष्क रहा, हालांकि बैजनाथ और डलहौजी जैसे कुछ स्थानों को छोड़कर, जहां क्रमश: 4 मिलीमीटर (मिमी) और 1 मिमी बारिश हुई। केंद्र के अनुसार कल मंगलवार सुबह तक शिमला में 28 सड़कें, मंडी में 12, कांगड़ा में 7, कुल्लू में 6 और सिरमौर जिले में एक सड़क पर आवाजाही बंद थी।
 
केंद्र ने बताया कि 1 जून से 17 सितंबर तक मानसून के दौरान 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई, वहीं राज्य में औसतन 695 मिमी वर्षा के मुकाबले 565.9.2 मिमी ही बारिश दर्ज की गई।

ALSO READ: Rain in Himachal: हिमाचल में बारिश से 126 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार झारखंड के ऊपर बना गहरा डिप्रेशन पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है और आज 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार 5.30 बजे झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर अक्षांश 23.6 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.2 डिग्री पूर्व के पास केंद्रित हो गया है।
 
यह झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण उत्तरप्रदेश और उससे सटे उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रख सकता है और अगले 24 घंटों के दौरान एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर पड़ सकता है। मानसून की द्रोणिका अब अमृतसर, अंबाला, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, गहरे दबाव के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
 
मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अपनी धुरी के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर अब लगभग 66 डिग्री पूर्व देशांतर पर अक्षांश 25° उत्तर के उत्तर में स्थित है। हरियाणा और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, झारखंड और पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, गंगा के पश्चिमी बंगाल और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

ALSO READ: Monsoon Update: बंगाल की खाड़ी में बना भारी डीप डिप्रेशन, यूपी बिहार में जमकर बारिश की संभावना
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 17 सितंबर को पूर्वोत्तर और उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तरप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है। झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, उत्तर पूर्व भारत और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

वन नेशन-वन इलेक्शन पर मोदी सरकार की राह कितनी आसान?

Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑइल के भावों में हल्की तेजी, जानें क्या हैं पेट्रोल डीजल के ताजा दाम

जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान, 24 सीटों पर दिखा वोटर्स का उत्साह, किसकी नैया होगी पार?

Weather Updates: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

शिवसेना MLA गायकवाड़ ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेसी को दफना देंगे

अगला लेख