Weather Update: यूपी बिहार से लेकर दिल्ली तक आंधी और बारिश की संभावना, IMD ने किया अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती हवाओं और मानसून-पूर्व गतिविधियों के प्रभाव से कई राज्यों में बारिश, आंधी और गरज-चमक की संभावना है जबकि कुछ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 मई 2025 (08:49 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यूपी और बिहार से लेकर दिल्ली (UP and Bihar to Delhi) तक में आंधी और बारिश (thunderstorm and rain) की संभावना है। इसके प्रभाव से कई राज्यों में बारिश, आंधी और गरज तथा चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर आईएमडी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। आईएमडी ने मध्यप्रदेश में भी बारिश के आसार जताए हैं।ALSO READ: Weather Update : दिल्ली में फिर बदला मौसम, कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश, मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQ
 
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल गया है। इस बीच आईएमडी ने आज सोमवार, 19 मई के लिए मौसम की ताजा जानकारी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती हवाओं और मानसून-पूर्व गतिविधियों के प्रभाव से कई राज्यों में बारिश, आंधी और गरज-चमक की संभावना है जबकि कुछ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।ALSO READ: Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल
 
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना : दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जिससे गर्मी और उमस में मामूली राहत मिल सकती है। आईएमडी के अनुसार 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। हालांकि हीटवेव का अलर्ट भी जारी है जिससे दिन के समय असहनीय गर्मी महसूस हो सकती है।
 
मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना : मध्यप्रदेश में मौसम का मिश्रित असर देखने को मिलेगा। कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है जबकि अन्य क्षेत्रों में लू और गर्मी का प्रभाव रहेगा। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र ने वर्षा वितरण और चेतावनी का नक्शा जारी किया है जिसमें पूर्वी मध्यप्रदेश में रात के समय तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं
 
देश के अन्य राज्यों का मौसम : उत्तरप्रदेश में मौसम का मिजाज क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग रहेगा। मौसम विभाग ने 24 मई तक कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। बिहार में मौसम विभाग ने 19 से 22 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गरज, बिजली और 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।ALSO READ: भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान
 
राजस्थान में लू का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा : राजस्थान में लू का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जहां अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कुछ पश्चिमी हिस्सों में धूलभरी आंधी की संभावना है, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। लोगों को दिन के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
 
पंजाब और हरियाणा में आंधी-बारिश : पंजाब और हरियाणा में आज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हवाओं की गति 35-45 किमी/घंटा रहेगी और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
 
जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में आज से हल्की बारिश शुरू हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी जबकि उत्तराखंड में मौसम आंशिक रूप से बादलमय रहेगा। अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख