Weather Updates: त्रिपुरा में बारिश ने ली 22 लोगों की जान, जानिए राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कैसा है मौसम?

राजस्थान के कोटा व अजमेर सहित 4 जिलों में भारी बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (08:50 IST)
Weather Updates: त्रिपुरा (Tripura) में पिछले कुछ दिन में हुई भारी बारिश (heavy rains) के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लापता हो गए। राज्य में 65,400 लोगों ने 450 राहत शिविरों में शरण ली है, क्योंकि भारी बारिश (heavy rains) के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब जानिए कि राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कैसा है मौसम?
 
अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 2,032 स्थानों पर भूस्खलन की खबरें आईं जिनमें से 1,789 स्थानों को साफ कर दिया गया है जबकि अन्य स्थानों पर बहाली का काम जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को त्रिपुरा में कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है।

ALSO READ: Weather Updates: देशभर में फिर मानसून एक्टिव, जानें कहां कहां होगी बारिश
 
राजस्थान (Rajasthan) में बारिश (rain) का दौर जारी है, जहां बीते 24 घंटे में कोटा व अजमेर सहित 4 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर (Jaipur) के अनुसार गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। देश के अन्य राज्यों में भी वर्षा का दौर जारी है। जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम।
 
राजस्थान के राजसमंद, बारां, कोटा तथा अजमेर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 89 मिलीमीटर बारिश अजमेर के नसीराबाद में हुई। इसी तरह राजसमंद जिले के खमनोर में 77 मिमी., नाथद्वारा में 68 मिमी., कोटा के देवगढ़ में 67 मिमी. और बारां में 65 मिमी. बारिश हुई। उदयपुर, टोंक, सिरोही, करौली, जोधपुर, डूंगरगढ़ व चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई जगह अच्छी-खासी बारिश हुई।
 
केंद्र के अनुसार एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 1 सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
 
कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 4-5 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25-26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: दिल्ली में बारिश का कहर, मिंटो ब्रिज अंडरपास में स्कूल बस फंसी, ऑटो भी डूबा
 
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 1-2 दिन मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।
 
 
मिजोरम में बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी स्कूल बंद रहे : आइजोल से मिले समाचारों के अनुसार मिजोरम की राजधानी आइजोल और कोलासिब जिले में बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी गुरुवार को स्कूल बंद रहे। इस पूर्वोत्तर राज्य में सोमवार से जारी मूसलधार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया था जिसके कारण आइजोल और कोलासिब जिलों में मंगलवार से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे।
 
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा और भलाई के लिए गुरुवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे। आइजोल जिला प्रशासन ने नोटिस में कहा कि पिछले कई घंटों से जारी भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण जिले की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों और स्थानों पर गाद जम गई है, भूस्खलन हुआ है और पत्थर गिर गए हैं।

ALSO READ: दिल्ली से बेंगलुर तक कई शहर पानी पानी, राजस्थान में बारिश ने ली 22 की जान
 
नोटिस में कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी ने स्कूल जाने वाले छात्रों की सुरक्षा और भलाई के लिए विद्यालयों को बंद रखना ही उचित समझा। नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और अन्य स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है। राज्य की राजधानी आइजोल में गुरुवार को मध्यम बारिश हुई।

ALSO READ: दिल्ली से बेंगलुर तक कई शहर पानी पानी, राजस्थान में बारिश ने ली 22 की जान
 
लक्षद्वीप और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में कर्नाटक और गोवा तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है।
 
उत्तरी बांग्लादेश और आस-पास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र उसी क्षेत्र में बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम दिशा में पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।
 
औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब श्री गंगानगर, हिसार, आगरा, सतना, रांची, बांकुरा, उत्तरी बांग्लादेश पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। झारखंड के ऊपर एक और चक्रवाती परिसंचरण है।
 
उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे सटे गुजरात के ऊपर समुद्र तल से 4.5 से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण है। 24 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आंतरिक ओडिशा, त्रिपुरा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत के गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, हरियाणा, गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, तमिलनाडु और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 23 अगस्त को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिमी असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तर आंध्रप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं।(Photo courtesy: IMD)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख