Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 26 जुलाई 2025 (09:05 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान में भारी बारिश (heavy rains) से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। दूसरी ओर बिहार में भी भारी वर्षा के कारण बाढ़ से हालात बन गए हैं। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो की संभावना है। पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बिहार (Bihar) के कई जिलों में गरज के साथ बारिश जारी है और मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में वर्षा दर्ज की गई जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।ALSO READ: Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, इन राज्यों में IMD का अलर्ट
 
तेलंगाना में बारिश संबंधी घटनाओं में 3 की मौत : हैदराबाद से मिले समाचारों के अनुसार तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बारिश के दौरान 23 जुलाई को करीमनगर जिले के एलएमडी जलाशय में मछली पकड़ने गए 2 लोग डूब गए। उसने बताया कि 23 जुलाई को मुलुगु जिले के वजीदु मंडल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोपहिया वाहन चला रहे 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
इस बीच शुक्रवार को राज्य के कई स्थानों पर व्यापक वर्षा हुई। तेलंगाना विकास योजना सोसाइटी ने बताया कि करीमनगर जिले के बोमपल्ली में शुक्रवार दोपहर तक 107 मिमी जबकि हैदराबाद के उप्पल में 14.3 मिमी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने तेलंगाना के लिए अपने पूर्वानुमान और किसानों के मौसम बुलेटिन में कहा कि शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। केंद्र के मुताबिक इस दौरान आदिलाबाद कुमराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।ALSO READ: राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद
 
बुलेटिन के मुताबिक 26 जुलाई की सुबह 8.30 बजे से 27 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। इस अवधि में आदिलाबाद कोमराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
 
ओडिशा में 25 से 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना : भुवनेश्वर से मिले समाचारों के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के अवदाब में तब्दील होने के कारण ओडिशा में शुक्रवार से 28 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश (21 सेंटीमीटर से अधिक) होने की संभावना है।
 
आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार राज्य में 26 से 28 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार अवदाब एक मौसम प्रणाली है, जो आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने, नमी और हवा की गति वाली स्थितियों से चिह्नित होती है। बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बना कम दबाव का क्षेत्र एक अवदाब में परिवर्तित हो गया है।
 
मौसम विभाग ने कहा कि इसके 25 जुलाई की दोपहर तक पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के तटों को पार करने की संभावना है। इसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तरी ओडिशा और झारखंड में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।ALSO READ: बिहार के कई जिलों में हैंडपंप से लेकर तालाब तक सब सूखे
 
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने मयूरभंज और क्योंझर जिलों में भारी वर्षा के लिए 'रेड अलर्ट' और 10 अन्य जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जिलाधिकारियों को संभावित स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र को तैयार रखने को कहा है। मछुआरों को 28 जुलाई तक उत्तरी ओडिशा तट के समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
 
निम्न दबाव क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील हुआ : उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र और अधिक सघन होकर डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। 25 जुलाई की सुबह 5.30 बजे यह 21° उत्तरी अक्षांश और 89.5° पूर्वी देशांतर के पास था। यह मोंगला (बांग्लादेश) से लगभग 130 किमी दक्षिण, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 150 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और कोलकाता से 170 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था। यह प्रणाली गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा और झारखंड की ओर पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगी।ALSO READ: Weather Update: बिहार और यूपी में उफनाईं नदियां, IMD का इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
मानसून ट्रफ समुद्र तल पर लुधियाना, बरेली, गोरखपुर, पटना, बांकुरा होते हुए डिप्रेशन के केंद्र से होकर गुजर रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण ओडिशा के आंतरिक भागों और आसपास के छत्तीसगढ़ में 5.8 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान तटीय कर्नाटक, केरल और विदर्भ में भारी बारिश हुई। आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा व गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम मध्यप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई।
 
आज शनिवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शनिवार, 26 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्से, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है। लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। बिहार, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की वर्षा हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

JPDCL की कर्मचारियों को वेतन रोकने की धमकी, क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कनेक्शन

हमास पर क्यों आया ट्रंप को गुस्सा, इजराइल से काम पूरा करने को कहा

बिहार के कई जिलों में हैंडपंप से लेकर तालाब तक सब सूखे

LIVE: डील ठुकराने पर भड़के ट्रंप, कहा मरना चाहता है हमास

अगला लेख