Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद निकली धूप, जानें देशभर का ताजा मौसम

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात से भूस्खलन : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात के कारण शनिवार को भूस्खलन हुआ और सड़कें अवरुद्ध हो गईं जिससे राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 3 मार्च 2025 (08:45 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के मौसम में बदलाव आ चुका है। 1 दिन पहले की बारिश के बाद रविवार को धूप निकली। बीते शनिवार को बारिश के बाद रविवार को ज्यादातर राज्यों में मौसम सूखा ही रहा।ALSO READ: अध्ययन का निष्कर्ष, अत्यधिक गर्मी से अधेड़ लोग तेजी से हो सकते हैं बुढ़ापे का शिकार
 
दिल्ली-एनसीआर का तापमान फिर बढ़ने लगा : सोमवार को गर्मी एक बार फिर परेशान करेगी। 4 और 5 मार्च को हवाएं तेज हो सकती हैं। इसकी वजह से तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं। हालांकि मार्च की शुरुआत बीते 2 सालों की तुलना में सुहावनी रहती है।
 
उत्तरप्रदेश में भी मौसम बदला : आईएमडी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मौसम में भी बदलाव आ चुका है। कल रविवार को मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में कहीं भी बारिश और कोहरे का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार 3, 4 और 5 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ बने रहने के आसार जताए गए हैं। बिहार में भी मौसम सामान्य है। दिन में खिली धूप निकल रही है। इससे अधिकतम और न्यूनतम पारे में इजाफे के आसार हैं।ALSO READ: Weather Update: गर्मी की आहट के बीच 13 राज्यों में बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
 
उत्तराखंड में बारिश और ओले के आसार : उत्तराखंड में आज सोमवार को कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने से बारिश के आसार हैं और आज प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। 2 दिन की बारिश के बाद शनिवार को मौसम शुष्क रहा।
 
राजस्थान में ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से पिछले 3 दिन बारिश का मौसम रहा। शनिवार को कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के आज सोमवार से फिर मौसम बदलने की संभावना है। शनिवार को अलवर में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला। ऐसा ओलावृष्टि होने की वजह से हुआ।ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत में होने लगा गर्मी का एहसास, जानें ताजा मौसम अपडेट
 
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात से भूस्खलन : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात के कारण शनिवार को भूस्खलन हुआ और सड़कें अवरुद्ध हो गईं जिससे राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में बारिश हुई।
 
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार शाम से बंद : रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार शाम को रामबन जिले में भारी हिमपात और भूस्खलन की कई घटनाओं के कारण बंद हो गया था, लेकिन मौसम में सुधार होने और सड़क से मलबा हटाने के बाद इसे छोटे वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया। दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 पंचायतों के साथ देश में शीर्ष पर

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी

पहलगाम के गुनहगार आतंकियों से नफरत करो, कश्मीरियत से नहीं!

हम ऑस्ट्रेलियाई भारत के साथ खड़े हैं, पहलगाम हमले के बाद पैट कमिंस ने व्यक्त किया शोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें क्या है 1 लीटर की कीमत

अगला लेख