Weather Updates: मानसून (monsoon) की विदाई की वेला में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों समेत यूपी व बिहार में बारिश का अलर्ट (alert) जारी किया है। आज गुरुवार, 3 अक्टूबर को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली (Delhi) में आज आसमान साफ रहेगा और उमसभरी गर्मी (humid heat) पड़ेगी।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज : नई दिल्ली से मिले समाचारों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत दर्ज किया गया।
हिमाचल से मानसून विदा, इस साल 18 प्रतिशत कम बारिश हुई : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल में दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को वापस चला गया। इसी के साथ राज्य में इस साल 18 प्रतिशत कम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के अनुसार राज्य में 27 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और 29 जून तक ये सभी हिस्सों में पहुंच गया था। हिमाचल प्रदेश में पिछले साल 6 अक्टूबर को मानसून ने विदाई ली थी।
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस साल 600.9 मिमी औसत बारिश हुई, जो 18 प्रतिशत कम है जबकि सामान्य बारिश 734.3 मिमी होती है। राज्य में साल 1922 में सबसे ज्यादा बारिश 1314.6 मिमी हुई थी। अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के प्रवेश किए जाने के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 186 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग लापता हैं।
ALSO READ: राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश से 1,360 करोड़ का नुकसान : हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 1,360 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। राज्य में जून में 54 प्रतिशत कम बारिश हुई जबकि जुलाई में 29 प्रतिशत कम, अगस्त में 5 प्रतिशत कम तथा सितंबर में 4 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। धर्मशाला और पालमपुर में 6 जुलाई को, पालमपुर में 1 अगस्त को तथा धौलाकुआं में 26 सितंबर को अत्यधिक भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में जुलाई में 6 दिन, अगस्त में 7 दिन और सितंबर में 3 दिन भारी बारिश हुई।
इसी बीच आईएमडी ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी धूप खिलने का पूर्वानुमान जारी किया है।
यूपी और बिहार रिमझिम बरसात हो रही : यूपी और बिहार में मानसून विदाई के मोड पर पहुंच चुका है। हालांकि विदाई से पहले अभी भी यूपी-बिहार के कुछ जिलों में रिमझिम बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पूर्वी उत्तरप्रदेश में रिमझिम बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं बिहार में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून : राजस्थान से भी 1-2 दिन में मानसून विदाई ले लेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह राज्य से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। अब राज्य में बारिश होने की संभावना नहीं है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। बीते दिन पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।
वहीं स्काईमेट (Skymet) के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और लक्षद्वीप में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Edited by: Ravindra Gupta