Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा तापमान, कुछ राज्यों में बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में चढ़ने लगा पारा, यूपी समेत कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, बिहार और बंगाल समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार, बदला-बदला रहेगा मौसम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 8 मार्च 2025 (08:54 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम बदल चुका है। बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं के कारण लोगों को ठंड का अहसास हो रहा था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार हैं।
 
मौसम का मिजाज बदला : इस बार मौसम का मिजाज बिलकुल बदला-बदला सा नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस बार जनवरी महीने के जाते-जाते ही गर्मी का अहसास होने लगा था। लेकिन जैसे ही मार्च का आगाज हुआ सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। जिन लोगों ने जैकेट-स्वेटर रख दिए थे उन्हें वापस निकालना पड़ गया था।ALSO READ: Weather Update: फरवरी माह में ही गर्मी के तेवर हुए तीखे, कर्नाटक और केरल में लू का अलर्ट
 
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। उत्तर भारत में तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। बिहार, सिक्किम, असम और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश का अनुमान है। यूपी, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में 12 मार्च तक मौसम साफ रहेगा।
 
राजस्थान में अधिक रहेगा तापमान : राजस्थान में आगामी सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है।
 
यूपी में हल्की ठंड महसूस : उत्तरप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं के कारण हल्की ठंड महसूस की गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसारराज्य में 12 मार्च तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में वृद्धि की संभावना है जिससे राज्य में गर्मी का असर और बढ़ सकता है।ALSO READ: Weather Update : कहीं बारिश, कहीं गर्मी, जानिए कैसा है देश का मौसम
 
चक्रवाती परिसंचरण बना : उत्तर-पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दस्तक दे सकता है।
 
पिछले 24 घंटों की देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। असम और सिक्किम में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा।
 
आज शनिवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शनिवार, 8 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा केरल में हल्की बारिश हो सकती है। गंगा के मैदानी इलाकों (Indo-Gangetic Plains) में हवाओं की गति हल्की से मध्यम रहेगी। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुनीता विलियम्स के बालों पर फिदा हुए ट्रंप, किया यह वादा

राजीव गांधी पर फिर बोले मणिशंकर अय्यर, जानिए अब क्या कह दिया

ट्रंप चाल से परेशान चीन ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

प्रणब मुखर्जी स्मारक के पास बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन का स्मारक

कर्नाटक में स्कूलों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगे अंडे और केले

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: हिमाचल में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की आशंका के चलते फैसला

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत सरकार टैरिफ में कटौती के लिए तैयार

अमेरिकी शुल्‍क मामले में WTO प्रमुख ने व्यापार भागीदारों से की यह अपील

Delhi Airport पर CISF की महिला हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

सीरिया में फिर भड़की हिंसा, असद समर्थक लड़ाकों ने की 70 लोगों की हत्‍या

अगला लेख