Weather Updates: होली पर अनेक राज्यों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 23 मार्च 2024 (08:35 IST)
Weather Updates: देश के कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 26 मार्च तक देश के कई हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश (rain) होने की आशंका है। मौसम कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) की भी भविष्यवाणी की है। आईएमडी असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 
गर्म और आर्द्र मौसम के बारे में बताते हुए आईएमडी ने कहा कि अगले 4 दिनों के दौरान रायलसीमा, केरल, माहे, सौराष्ट्र और कच्छ में जबकि अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में इसके बने रहने की संभावना है।

ALSO READ: Weather Updates: मौसम का रुख फिर बदलेगा, गरज के साथ होगी झमाझम बारिश
 
असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग ने 23 से 26 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा असम और मेघालय में 23 और 25 मार्च को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
विदर्भ के पश्चिमी भागों और उससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तरी झारखंड और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी झारखंड से लेकर उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय से गुजरते हुए मणिपुर तक फैली हुई है।

ALSO READ: Weather Updates: बिहार से लेकर ओडिशा तक बारिश का कहर, आज भी बदले रहेंगे मौसम के तेवर
 
पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा : एक ट्रफ रेखा पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर से लेकर उत्तरी केरल और कर्नाटक तट से गुजरते हुए निचले स्तर पर उत्तरी महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा सकता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो 66 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक चल रही है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शनिवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
 
पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तरप्रदेश, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की बारिश हुई। सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई।(Photo Courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत

अमित शाह को बड़ी राहत, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही होगी मौत, जेलेंस्की के बयान से सनसनी

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

अगला लेख