Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Updates: गर्मी का भीषण प्रकोप जारी, उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में बारिश की संभावना

हमें फॉलो करें Weather Updates: गर्मी का भीषण प्रकोप जारी, उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 11 मई 2024 (08:58 IST)
Weather Updates: संपूर्ण देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दिल्ली में धूलभरी आंधी के बाद हल्की बारिश, खराब मौसम के कारण 9 उड़ानों का गंतव्य बदला गया है। दूसरी ओर राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में हल्की से  मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

 
भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद हो गया है। इस कारण से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीकोट-श्रीनगर और कलियासौड़ में रोका गया।

 
दिल्ली में धूलभरी आंधी के बाद हल्की बारिश, खराब मौसम के कारण 9 उड़ानों का गंतव्य बदला: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूलभरी आंधी आई और हल्की बारिश हुई। मौसम खराब हो जाने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 9 उड़ानों का गतंव्य परिवर्तित करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया।
 
मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक परामर्श में कहा कि निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

 
आईएमडी ने सावधानी बरतने को कहा: आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने की सलाह दी। पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तानी क्षेत्र के ऊपर बने एक परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मौसम बदल गया। अनेक जगह मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं।
 
मध्यप्रदेश में कई जिलों में बारिश के आसार : मध्यप्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। अब शनिवार 11 मई को निवाड़ी, टीकमगढ़, पांढुरना, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, मैहर, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल को छोड़कर बाकी सभी जिलों में गरज, चमक के साथ कहीं कहीं बारिश की संभावना है।
 
12-13 मई के लिए चेतावनी : रविवार 12 मई को झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच को छोड़ बाकी सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं सोमवार 13 मई को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में गरज व चमक के साथ बारिश और हवाएं चलने की संभावना है।

 
राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी जारी : राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर सहित अनेक इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा, जहां बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन शाम को बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

 
मौसम केंद्र के अनुसार आज यानी 11 मई को भी बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियों के 12-13 मई को भी कहीं-कहीं जारी रहने की संभावना है। इसके असर से आगामी 24 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने तथा 11 मई से लू से राहत मिलने की संभावना है।
 
मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। अब मोटे तौर पर 58° पूर्व देशांतर के साथ 30° उत्तर अक्षांश के उत्तर में चलती है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर के बीच के क्षेत्रों पर बना हुआ है।
 
बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी है। मध्य महाराष्ट्र के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक से होते हुए समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
 
उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी मध्यप्रदेश होते हुए पश्चिमी विदर्भ तक फैली हुई है। एक ट्रफ रेखा पूर्वी असम से गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार को पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।
 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूलभरी आंधियां संभव हैं।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर