आवश्यक दवाओं के दाम हुए कम

Webdunia
गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (17:48 IST)
नई दिल्ली। पिछले 6 महीनों में दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए सरकार ने गुरुवार को कहा कि 175 अन्य आवश्यक दवाओं को मूल्य नियंत्रण के तहत ले आया गया है।
 
रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने गुरुवार को लोकसभा में जीवनरक्षक दवाओं की कीमतों में वृद्धि और नकली दवाओं की मौजूदगी के कारण हो रहे स्वास्थ्य संकट के बारे में एक ध्याणाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष के एक महत्पूर्ण नेता ने, जिनका वे नाम नहीं लेना चाहेंगे, कहा है कि कैंसररोधी एक दवा की कीमत साढ़े 8 हजार रुपए प्रति 30 टैबलेट से बढ़ाकर 1 लाख 8 हजार रुपए कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत है और वास्तविकता यह है कि इस दवा की कीमत बढ़ाने की बजाए उसे कुछ कम ही किया गया है।
 
कुमार ने कहा कि दवा मूल्य नियंत्रण के तहत पहले 440 आवश्यक दवाएं थीं जिन्हें मोदी सरकार में बढ़ाकर 617 कर दिया गया है।
 
कांग्रेस की रंजीता रंजन और सुष्मिता देव तथा भाजपा के वरुण गांधी ने ध्यानाकर्षण के जरिए यह मुद्दा उठाया था। कांग्रेस की दोनों सदस्यों ने छत्तीसगढ़ में नसबंदी प्रक्रिया के दौरान कुछ महिलाओं की मौत सहित दवाओं की बढ़ती कीमत और अनुपलब्धता को लेकर सरकार की आलोचना की।
 
वरुण गांधी ने हालांकि सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कैंसर और अन्य आवश्यक दवाओं के मूल्य नहीं बढ़े हैं। इस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को कई बार उन्हें कहना पड़ा कि वे स्पष्टीकरण नहीं दें, क्योंकि यह मंत्री का काम है और अगर उनके कोई स्पष्टीकरण हैं तो वे उन्हें पूछें।
 
वरुण गांधी ने कहा कि यह 2014 है, आदर्श समाजवाद का युग नहीं है और दवा निर्माता कंपनियों को नुकसान में रखकर कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है। 
 
अनंत कुमार ने कहा कि दवाओं के मूल्य नियंत्रण की व्यवस्था से दवा कंपनियों को 350 करोड़ रुपए नुकसान होने की बात कही गई और और वे कंपनियां इसके विरुद्ध अदालत में गई हैं, हालांकि न्यायालय ने इस कोई स्थगन आदेश नहीं दिया है और कंपनियों का घाटा जारी है।
 
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जैसी घटना नहीं होने देने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है।
 
जेनेरिक दवाओं के बारे में अनंत कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए देशभर में 3,000 आउटलेट खोलने का संकल्प किया है।
 
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जेनेरिक दवाओं की वितरण प्रणाली का विस्तार करना चाहती है और इसके लिए उसने देशभर में 3 हजार आउटलेट खोलने का संकल्प लिया है और इस बारे में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों को पत्र लिखे जा चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि वे इस बारे में केंद्र सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करें जिससे इस योजना को आगे बढ़ाया जा सके।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें इसके लिए अपने हर जिले में एक अस्पताल में यह आउटलेट खोलने के लिए चिह्नित करे जिनसे जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति हो सके। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?