CM मनोहर खट्टर का ऐलान, हरियाणा में भी लागू होगा NRC

Webdunia
रविवार, 15 सितम्बर 2019 (20:31 IST)
एक तरफ जहां असम (Assam) एनआरसी (National Citizen Register) को लेकर विवाद चल रहा है, इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि असम की तरह उनके राज्य में भी NRC लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा में कानून आयोग के गठन करने पर भी विचार किया जा रहा है। 
 
मुख्यमंत्री खट्टर ने रविवार को अपनी सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी देने के दौरान यह ऐलान किया। 
ALSO READ: ऑनलाइन हुई Assam NRC की फाइनल सूची, डिटेंशन सेंटर का काम भी तेजी से जारी
खट्टर ने कहा कि पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी मे पंचकूला में वे विभूतियों से मिल रहे हैं।
 
हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एचएस भल्ला के अलावा पूर्व एडमिरल जेएस लांबा तथा लेफ्टिनेंट सेवानिवृत्त बलजीतसिंह जायसवाल से भी खट्टर ने मुलाकात की। खट्टर ने देशभर में NRC को लागू करने का पहले भी समर्थन किया था।
 
खट्टर ने सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति भल्ला के बारे में कहा कि वे NRC पर भी काम कर रहे हैं और जल्द ही असम जाएंगे। खट्टर ने कहा कि हमने भल्लाजी का समर्थन और उनके सुझाव मांगे हैं।
ममता ने किया था विरोध : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुले तौर पर NRC को लेकर अपना विरोध जाहिर कर चुकी हैं। तीन दिन पहले उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी थी कि वे NRC के नाम पर आग से न खेलें। उन्होंने कहा था कि वे राज्य में एनआरसी संबंधी प्रक्रिया को कभी अनुमति नहीं देंगी। 
19 लाख लोग हुए हैं सूची से बाहर : असम NRC की फाइनल लिस्ट 31 अगस्त 2019 को जारी की गई थी। इसके लिए 6 साल तक की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। NRC के लिए आवेदन करने वाले लोगों में से 31 करोड़ 1 लाख 21 हजार 4 लोगों को इसकी अंतिम लिस्ट में शामिल किया गया, जबकि 19 लाख 6 हजार 657 लोगों को इस सूची से बाहर रखा गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

CM मोहन यादव ने किया वीर भारत संग्रहालय का भूमि‍पूजन, बोले- 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा भव्‍य निर्माण

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

अगला लेख