मोदी जी! कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का दर्द भी सुन लीजिए...

Webdunia
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (22:34 IST)
नई दिल्ली। हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण कर जम्मू कश्मीर से लौटे राहुल गांधी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की मुश्किलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। राहुल ने यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की थी। 
 
राहुल ने मोदी को लिखे पत्र में लिखा- प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए थे। उन्होंने कहा कि मैं इस पत्र के माध्यम से कश्मीरी पंडितों के दुखद हालातों के बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। आतंकवादियों ने द्वारा कश्मीरी पंडितों एवं अन्य लोगों की टारगेटेड हत्याओं ने घाटी में डर और निराशा का माहौल बना दिया है। 
 
कांग्रेस नेता ने पत्र में आगे कहा कि भारत को प्रेम और एकता के सूत्र में पिरोने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पड़ाव में कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मिला था। उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी में वापस काम पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। 
<

प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए।

आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है।

आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे। pic.twitter.com/1LnxDkT8i9

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2023 >
इन हालातों में टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। हालात सुधरने और सामान्य होने तक इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य सेवाएं ली जा सकती हैं। आज जब इन लोगों को हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है, तब उपराज्यपाल द्वारा उनके लिए 'भिखारी' जैसे शब्दों का प्रयोग गैर जिम्मेदाराना है। शायद आप स्थानीय प्रशासन की असंवेदनशील शैली से परिचित न हों। 
 
राहुल ने पत्र में कहा कि मैंने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं और मांगों को आप तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है आप इस दिशा में उचित कदम उठाएंगे। माता खीर भवानी की कृपा आप पर बनी रहे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

भारत को टैरिफ से छूट देने पर अब भी चुप्पी साधे हैं ट्रंप

Weather Update: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश

LIVE: सैटेलाइट ने दिखाया भूकंप से म्यांमार की बर्बादी का मंजर, हवा में फैली लाशों की बदबू

तिब्बत को लेकर पंडित नेहरू की गलतियां और 1962 में चीन का भारत पर हमला

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

अगला लेख