live : स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की 6 घंटे में हो FIR, स्वास्थ्य मंत्रालय का मेडिकल संस्थानों को निर्देश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (12:42 IST)
live updates : महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में इंसाफ की मांग करे रहे डॉक्टरों को अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का भी साथ मिल गया है। दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने और कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर देशभर में डॉक्टर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे कई  पल पल की जानकारी...


01:06 PM, 16th Aug
अस्पताल में तोड़फोड़ पर स्वास्थ्य मंत्रालय का मेडिकल संस्थानों को निर्देश, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले पर 6 घंटे में कराएं FIR।

12:38 PM, 16th Aug
दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मुंबई के नायर अस्पताल, दिल्ली के आरएमएल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी आज कोलकाता की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन दिया। गुजरात के सिविल अस्पतालों में भी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल।

11:59 AM, 16th Aug
अस्पताल में तोड़फोड़ का कलकत्ता हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान। तोड़फोड़ का वीडियो देख हाईकोर्ट ने कहा- ऐसी हालात में अस्पताल बंद कर दीजिए। डर के माहौल में कैसे काम करेंगे डॉक्टर। ऐसे ही जमा नहीं हो जाते 7 हजार लोग।

09:22 AM, 16th Aug
ISRO ने आज सुबह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी-डी3-ईओएस8 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान लॉन्च की। यह मिशन सालभर का रहेगा। मिलेगी प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी।

07:41 AM, 16th Aug
-भाजपा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की।
-पार्टी की महिला शाखा घटना के विरोध में शुक्रवार को उनके आवास तक ‘कैंडल लाइट’ मार्च निकालेगी।
-भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य में कानून-व्यवस्था के विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निकट धरना-प्रदर्शन भी करेगी।
-पार्टी शुक्रवार से पूरे राज्य में आपातकालीन वार्ड और अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ के खिलाफ कई विरोध कार्यक्रम आयोजित करेगी। शुक्रवार को पूरे राज्य में चक्का जाम भी किया जाएगा।

07:41 AM, 16th Aug
-पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भीड़ ने कुछ कमरों और 18 विभागों में तोड़फोड़ की है और इन्हें फिर से दुरुस्त करने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं। 
-बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात में आपात कक्ष, कर्मचारियों के कक्षों और औषधि भंडार में भारी तोड़फोड़ की गई थी। लगभग सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये गये थे।
-उस सेमिनार हॉल के एक हिस्से में भी तोड़फोड़ की गई तथा दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिये गये, जहां एक महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था तथा उसकी हत्या कर दी गई थी।
-पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम’ (डब्ल्यूबीडीएफ) ने अस्पताल में हुई हिंसा और तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की।

07:38 AM, 16th Aug
-डॉक्टरों की हड़ताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी शामिल। आज दिल्ली में कैंडल मार्च।
-आईएमए ने 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपात सेवाएं बंद करने की घोषणा की।
-संगठन ने बयान जारी कर कहा- चिकित्सक, विशेषकर महिलाएं, अपने पेशे की प्रकृति के कारण हिंसा के प्रति संवेदनशील होती हैं। अस्पतालों और परिसरों के अंदर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है।

सम्बंधित जानकारी

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे क्‍यों आए साथ, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया जवाब

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

दम घुटने से डॉग की हुई दर्दनाक मौत, कार में बंद कर गया था मालिक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख