live : पहली मानसूनी बारिश में ही दिल्ली पानी पानी, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 28 जून 2024 (13:10 IST)
28 june updates : पहली मानसूनी बारिश में ही दिल्ली पानी पानी हो गई। भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। भाजपा पार्षद ने सड़क पर नाव चला दी। इधर कई मंत्रियों और सांसदों के घरों में पानी घुस गया। पल पल की जानकारी...


01:08 PM, 28th Jun
-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में जलमग्न सड़कों पर यात्रियों को अपने बच्चों को लेकर घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा।
-कुछ इलाकों में मेट्रो स्टेशनों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
-पुलिस के अनुसार जलभराव के कारण अणुव्रत मार्ग पर लाल बत्ती के दोनों ओर 100 मीटर और लाडो सराय लाल बत्ती से दोनों तरफ यातायात प्रभावित है।
-रिंग रोड पर धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे नारायणा से मोती बाग की ओर दोनों दिशाओं पर यातायात धीमा है।
-आजाद मार्केट अंडरपास में वीर बंदा बैरागी मार्ग पर यातायात प्रभावित है। अरबिंदो मार्ग पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे आईएनए से एम्स के बीच यातायात प्रभावित है।
-ओखला अंडरपास पर जलभराव के कारण कालिंदी कुंज से क्राउन प्लाजा के बीच रोड नंबर 13 पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित रहा।
-गाजीपुर बॉर्डर क्षेत्र में मुर्गा मंडी चौराहे पर अक्षरधाम से गाजियाबाद के बीच यातायात प्रभावित है। मिंटो रोड पर कमला मार्केट से कनॉट प्लेस के बीच यातायात प्रभावित हुआ।

12:54 PM, 28th Jun
-दिल्ली सरकार ने शहर में भारी बारिश और जलभराव को लेकर आपात बैठक बुलाई।
-दिल्ली में गुरुवार रात से भारी बारिश जारी है जिससे विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है।
-भाजपा पार्षद ने सड़क पर चलाई नाव। इधर कई मंत्रियों और सांसदों के घरों में पानी घुस गया।
-दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई और कुछ मजदूरों के उसके नीचे दब जाने की आशंका है। NDRF, DDMA, विभिन्न नगर निकाय एजेंसी, अग्निशमन और पुलिस के बचाव दल मौके पर मौजूद।

12:09 PM, 28th Jun
-लोकसभा की कार्यवाई शुरू होने के बाद भी नहीं थमा हंगामा, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित।

11:24 AM, 28th Jun
राज्यसभा में भी मल्लिकार्जुन खरगे ने की नीट मामले में चर्चा की मांग। नियम 267 के तहत चर्चा चाहता है विपक्ष। राज्यसभा में भी हंगामा। कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।

11:14 AM, 28th Jun
-राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में नीट मुद्दे पर सम्मानजनक, सार्थक चर्चा कराने का आग्रह करता हूं क्योंकि यह देश के युवाओं से जुड़ा मुद्दा है।
-राहुल गांधी ने नीट विवाद पर कहा कि संसद को युवाओं को संदेश देना चाहिए कि सरकार और विपक्ष छात्रों की चिंताओं का मुद्दा उठाने में एकजुट हैं।
-पहले नीट पर चर्चा के लिए अड़ा विपक्ष। लोकसभा में हंगामा। कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।

10:48 AM, 28th Jun
कांग्रेस के कई सांसदों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) से जुड़ी कथित अनियमितताओं और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की नाकामी के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को संसद के दोनों सदन में नोटिस दिए हैं।
 
पार्टी के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिए हैं। हुसैन ने अपने नोटिस में कहा कि सदन में आज के लिए सूचीबद्ध सभी कामकाज को स्थगित कर, नीट-यूजी और यूजीसी-नेट सहित विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने और एनटीए की नाकामी पर चर्चा कराई जाए।
 
लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य मणिकम टैगोर ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।

08:59 AM, 28th Jun
संसद में आज से धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस विपक्ष आज संसद में नीट परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठा सकता है। दोनों सदनों में हंगामे के आसार। शिक्षा मंत्री इस मामले में धर्मेंद्र प्रधान दोनों सदनों में दे सकते हैं जवाब।

08:55 AM, 28th Jun
कर्नाटक में हावेरी जिले के ब्यादगी तालुक में शुक्रवार तड़के एक मिनी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिसके कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग शिवमोगा के रहने वाले थे और वे बेलगावी जिले के सवदत्ती से देवी यल्लम्मा के दर्शन के बाद तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

12 जुलाई को लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तोहफा

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

खराब दाल पर महाराष्ट्र के नेताजी का बवाल, चांटे मार कर किया बेहाल

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

संसदीय समिति की बैठक में छाया रहा विमानन सुरक्षा का मुद्दा, हवाई किराए में कमी का होगा प्रयास

अगला लेख