राहुल का हल्लाबोल, हिंदुस्तान को नरेंद्र मोदी पीछे ले जा रहे हैं, इससे चीन- पाकिस्तान को फायदा (live updates)

Webdunia
रविवार, 4 सितम्बर 2022 (14:07 IST)
नई दिल्ली। रामलीला मैदान पर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्लाबोल रैली, बिहार में जदयू का राष्‍ट्रीय अधिवेशन, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला समेत इन खबरों पर रविवार, 4 सितंबर को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...

-राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान को नरेंद्र मोदी पीछे ले जा रहे हैं।
-इससे चीन को फायदा होगा, पाकिस्तान को फायदा होगा लेकिन हिंदुस्तान को नहीं होगा। 
-क्या महंगाई, बेरोजगारी और नफरत से देश मजबूत होता है?
-UPA ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला। मोदी सरकार ने 23 करोड़ लोगों को फिर गरीबी में डाला।
-मोदी सुन लें, मुझे ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता।
-ईडी ने 55 घंटे मुझे दफ्तर में बैठाया।
-संसद में सरकार महंगाई पर विपक्ष को बोलने नहीं देती।
-आम नागरिक बहुत मुश्किल में।
-GST से 5 अलग-अलग कानून।
-एयरपोर्ट, पोर्ट, फोन, तेल 2 लोगों के हाथ में।
-भाजपा, आरएसएस देश को बांटते हैं।
-जनता के पास जाकर सच्चाई बताया ही एकमात्र रास्ता।
-देश में नफरत और क्रोध बढ़ रहा है।
-डर और नफरत का फायदा 2 उद्योगपति उठाते हैं।
-देश को रोजगार किसान देते हैं, इन लोगों के रीढ़ की हड्डी सरकार ने तोड़ दी।
-एक तरफ आपको महंगाई की चोट लग रही है, दूसरी तरफ बेरोजगारी की।
 
-कुछ ही देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी।
-राहुल ने ट्वीट कर कहा, राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त। आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।
<

राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त
प्रजा महंगाई से त्रस्त

आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं।

हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022 >-कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और GST में वृद्धि को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए एक रैली करेगी।
-रामलीला मैदान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू।
-इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
<

रामलीला मैदान तैयार है- #महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली के लिए, क्योंकि

- देश एकजुट है महंगाई के विरुद्ध
- देश एकजुट है बेरोजगारी के विरुद्ध pic.twitter.com/4ewWcL0G5K

— Congress (@INCIndia) September 4, 2022 >-बिहार में जदयू के राष्‍ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन।
-एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला। पिछले रविवार को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप