LIVE: महंगा पड़ेगा पराली जलाना, मोदी सरकार ने बढ़ाया जुर्माना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (11:44 IST)
Live Updates : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद मोदी सरकार ने गुरुवार को पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ा दिया। सरकार के इस कदम के बाद किसानों को खेत में पराली जलाना महंगा पड़ेगा। उन पर 30 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। पल पल की जानकारी... 


12:35 PM, 7th Nov
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने फैसले में कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती नियमों को बीच में नहीं बदला जा सकता। सरकारी नौकरियों के लिए चयन नियम भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले तय किए जाने चाहिए।

11:39 AM, 7th Nov
केंद्र सरकार ने गुरुवार को पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ाने का फैसला किया है। 2 एकड़ से कम जमीन पर 5 हजार रूपए का जुर्माना। 2 से 5 एकड़ जमीन पर 10 हजार रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर किसानों को 30 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।

11:14 AM, 7th Nov
-विधानसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित।
-विधानसभा में झड़प के दौरान 2 भाजपा विधायक घायल। 
-भाजपा ने कहा, तिरंगे खिलाफ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साजिश रच रहे हैं। 
-370 की वापसी के खिलाफ जम्मू में लोगों का प्रदर्शन। 
 

10:40 AM, 7th Nov
विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर फिर हंगामा, मार्शलों ने हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर निकाला।


08:44 AM, 7th Nov
अमेरिका में ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लेवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है। इससे पहले, उन्होंने जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं।

07:38 AM, 7th Nov
-कमला हैरिस ने हार स्वीकार की। कहा चुनाव परिणाम को स्वीकार करना चाहिए। चुनाव का नतीजा वो नहीं जो हम चाहते थे। ये वैसा नहीं था जिसके लिए हम लड़े, हमने वोटिंग की। लेकिन जब तक हम लड़ते रहेंगे, हम कभी हार नहीं मानेंगे।
-कमला ने जानकारी दी है कि उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बीत की है और जीत पर उन्हें बधाई भी दी है।
<

We must accept the results of this election.

Earlier today, I spoke with President Trump and congratulated him on his victory. I told him that we will help him and his team with that transition, and we will engage in a peaceful transfer of power.

— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 6, 2024 >-बाइडेन ने कमला हैरिस की सराहना करते हुए कहा कि वह मजबूती से चुनाव लड़ीं। उन्होंने कहा कि कमला को चुनना मेरा सबसे अच्छा निर्णय था। वह सभी अमेरिकियों के लिए एक चैंपियन बनी रहेंगी।
-बाइडेन ने ट्रंप को जीत की बधाई दी। कहा वह चाहते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से हो सत्ता का हस्तांतरण। 
-उन्होंने ट्रंप को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया।  ट्रंप ने बाइडेन के फोन की सराहना की है और जल्द ही उनसे मिलने की योजना भी बनाई है।

07:38 AM, 7th Nov
 
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे, लेकिन आयात होने वाली वस्तुओं पर शुल्क लगाने जैसे कुछ मुद्दों पर असहजता की स्थिति हो सकती है।
 
विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कठिन मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिए जाने की संभावना है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है।
 
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में विदेशी वस्तुओं, खासकर से चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर अधिक ‘शुल्क’ लगाने का प्रस्ताव रखा था तथा अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अन्य देशों के लोगों को वापस उनके देश भेजने के लिए एक अभियान शुरू करने का वादा किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

बुधनी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी, 4 दिन पहले कांग्रेस के लिए किया था प्रचार

सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर दूर करेंगे : मोहन भागवत

Maharashtra Election : कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए किया बाहर

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध: क्या यह एक सही कदम है?

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

अगला लेख