बिफरी पाक सेना, जम्मू सीमा पर भीषण गोलीबारी

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 1 जनवरी 2015 (17:38 IST)
जम्मू। भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में चार सैनिकों को गंवाने के बाद पाक सेना बिफरी हुई है। नतीजा सामने है। बुधवार रात से ही पाक सेना जम्मू सीमा पर ताजा मोर्चा खोले हुए हैं। खबर लिखे जाने तक 15 सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की जाने वाली भीषण गोलीबारी जारी थी। 
पाक सेना के इरादे अच्छे नहीं हैं। बीएसएफ अधिकारी भी इसकी पुष्टि करते हैं कि घुसपैठ की खातिर पाक सेना कुछ भी बड़ा कर सकती है। नतीजतन सीमावासियों के सिर पर एक बार फिर घरों से बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है।
 
पाक रेंजर्स ने बुधवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सांबा सेक्टर में 15 सीमा चौकियों पर गोलीबारी की जिस पर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब गश्ती दल पर दूसरी ओर से भारी गोलीबारी में एक जवान की मौत के बाद बीएसएफ की ओर से दिए मुंहतोड़ जवाब में चार पाक रेंजर्स की मौत के बाद यह उल्लंघन हुआ है। 
 
बीएसएफ के आईजी राकेश शर्मा ने बताया कि पाक रेंजर्स ने पूरी रात सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 सीमा चौकियों पर गोलीबारी की। आईजी ने कहा कि बीएसएफ ने भी जवाब दिया, जिसके बाद आज सुबह 6 बजे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। शर्मा ने कहा कि गोलीबारी में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।
 
पाकिस्तान ने गोलीबारी से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले तीन दिन में तीसरी बार और पिछले आठ दिनों में सातवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सांबा में रीगल चौकी पर बुधवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गए थे। 
 
शर्मा ने कहा था कि बीएसएफ ने पाक गोलीबारी का करारा जवाब दिया और सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर (रीगल पोस्ट के दूसरी ओर) चार पाक रेंजर्स को मार गिराया। उन्होंने कहा कि पाक रेंजर्स को भारी नुकसान के बाद उन्होंने सफेद झंडा दिखाते हुए बीएसएफ से गोलीबारी रोकने को कहा था जिससे कि मृतकों के शवों को उठाया जा सके। उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए बीएसएफ ने गोलीबारी रोक दी और सीमा के करीब आने की इजाजत देते हुए शव उठाने दिया।
 
कठुआ और सांबा में अन्य क्षेत्रों में भी गोलीबारी हो रही है। मंगलवार को पाक सैनिकों ने जम्मू जिले के पल्लांवाला सेक्टर में एलओसी पर भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी जिसमें सिपाही अमरजीत सिंह घायल हो गया था। 
 
पाक सैनिकों ने रविवार को जम्मू के अरनिया क्षेत्र और कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का दो बार उल्लंघन किया था। 25 दिसंबर को पाक रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सब सेक्टर में पंसार सीमा चौकी इलाके के अग्रिम क्षेत्रों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी।
 
पाकिस्तान ने 24 दिसंबर को इन्हीं क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे थे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। याद रहे इस साल पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का 550 से अधिक बार उल्लंघन किया, जो 2003 में संघर्ष विराम होने के बाद से सर्वाधिक है। अगस्त-अक्टूबर अवधि में भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी जिसमें 15 लोग मारे गए थे और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।
Show comments

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

PM मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए देशभर से आ रहे हैं लोग, श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन

weather update : राजस्थान में तापमान 44.2 डिग्री पार, हीटवेव का अलर्ट, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

पाकिस्तान के अरबपति बोले- हमें भी चाहिए मोदी जैसा नेता, तीसरी बार जरूर बनेंगे PM

अच्छी बात है कि मोदी 600 पार नहीं कह रहे, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितने करोड़ की है संपत्ति?