एलओसी पर गोलाबारी जारी, कई नागरिक जख्‍मी

सुरेश डुग्गर
जम्मू। पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर के इंटरनेशनल बार्डर पर मंगलवार को हुई भीषण गोलाबारी में 10 नागरिकों की मौत के बाद आज सारा दिन भूतहा शांति बनी रही। दोनों ओर के तोपखाने समाचार भिजवाए जाने तक शांत पड़े हुए थे। लेकिन एलओसी पर गोलों की बरसात रूकी नहीं थी। नतीजतन कई नागरिक आज गोलाबारी में जख्मी हो गए। इस बीच जम्मू फ्रंटियर की सुरक्षा का भार संभालने वाली बीएसएफ का दावा था कि उसने सीमा के उस पार पाक सेना और रेंजरों को जबदस्त नुकसान पहुंचाया है जिसे पाक सेना कई दिनों तक याद रखेगी। 
पुंछ जिले में बुधवार को एलओसी से सटे भारतीय ठिकानों पर पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन नागरिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा एलओसी पर बीती रात शांति के बाद पाकिस्तानी सेना ने मेंढर, बालाकोट तथा भीम्बर गली सेक्टरों में अकारण गोलाबारी की।
 
अधिकारी ने बताया कि भारत के नागरिक तथा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने 120 एमएम तथा 82 एमएम के मोर्टार का इस्तेमाल किया। मेंढर सेक्टर में तीन नागरिक घायल हुए। उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का माकूल जवाब दिया। याद रहे अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा एलओसी पर मंगलवार को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 27 अन्य घायल हो गए थे, लेकिन आज दिनभर इंटरनेशनल बार्डर पर भूतहा शांति का राज रहा।
 
इस बीच जम्मू फ्रंटियर की सुरक्षा का भार संभालने वाली बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डीके उपाध्याय ने आज यह बात कही कि पाकिस्तान सीमा की पहरेदारी करने वाले रेंजर पाक सेना के सक्रिय सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय नागरिक क्षेत्रों में जानबूझकर भारी संख्या में मोर्टार दाग रहे हैं। उपाध्याय ने कहा कि पाक सेना पाकिस्तानी रेंजर्स को पूरा सहयोग दे रही है जिसने हाल के समय में असंख्य बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय नागरिक क्षेत्रों में जानबूझकर भारी संख्या में मोर्टार दाग रहे हैं। हम केवल सैन्य बंकरों को निशाना बना रहे हैं जहां से पाकिस्तानी सैन्य बल गोलाबारी कर रहे हैं। हमने 14 पाकिस्तानी बंकरों को भारी नुकसान पहुंचाया है। उपाध्याय ने कहा कि यदि पाकिस्तानी पक्ष में कोई नागरिक हताहत हुआ है तो यह नागरिक आबादी के सैन्य बंकरों के बहुत समीप रहने के कारण हुआ जिसके चलते लक्ष्य से इतर यह नुकसान हुआ।
 
सीमा सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारी ने बीएसएफ गोलाबारी की तस्वीरें भी दिखाईं जिसमें केवल सैन्य बंकरों को ही निशाना बनाया जा रहा है। सीमा के आसपास तनाव गहराने के बीच मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने से दो बच्चे और चार महिलाओं सहित 10 लोग मारे गए थे और 27 घायल हो गए। 
 
भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और उनके 14 बंकरों को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी बढ़ाए जाने के बीच जम्मू कश्मीर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं एलओसी के समीप सभी 400 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

2 जुलाई को राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी, अमित शाह को कहा था हत्या का आरोपी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक में अब नहीं बिकेगा रंग-बिरंगा चिकन कबाब

Vivo T3 Lite 5G में ऐसा क्या है खास, क्यों हो रही है इतनी चर्चा, कब होगा लॉन्च

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

अगला लेख
More