पाक गोलीबारी और ‍उफनती चिनाब के बीच उलझे परगवालवासी

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। अखनूर सेक्टर के परगवाल द्वीप पर बसे भारतीय गांवों पर बुधवार दोपहर से पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी का परिणाम है कि इस द्वीप पर रहने वाले 32 गांवों के हजारों नागरिकों के लिए एक ओर कुआं तो दूसरी तरफ खाई वाली हालत पैदा हो गई है। दरअसल पाक गोलाबारी के कारण दहशतजदा हजारों सीमावासी पलायन के लिए उस एकमात्र सड़क का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते जो पाक गोलाबारी की रेंज में है तो दूसरी ओर उफान मार रहे दरिया चिनाब के पानी में किश्ती उतारने का जोखिम लेने को कोई तैयार नहीं है। 
 
रुक-रुक कर हो रही गोलाबारी के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। इस द्वीप में 32 गांव हैं और वहां से भागने के लिए मात्र एक ही सड़क है, जो पाकिस्तान की रेंज में आती है। दरिया चिनाब में पानी अधिक होने के कारण लोग किश्ती का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। करीब 28 हजार आबादी वाले इस द्वीप में रहने वाले लोग फंसकर रह गए हैं। परगवाल द्वीप से पाकिस्तान की सीमा मात्र एक किलोमीटर है, जिससे परगवाल के लोगों के लिए आगे कुआं पीछे खाई की स्थिति पैदा हो गई है। गोलाबारी के कारण अलग-थलग हुए इस द्वीप में फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। घरों में दुबके लोग मोबाइल फोन से ही गोलाबारी की जानकारी दे रहे हैं।
 
गांववासी रवि कुमार ने बताया कि गनीमत यह रही कि गोलाबारी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई। उस समय बॉर्डर से सटे हायर सेकंडरी स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी नहीं तो विद्यार्थी दुश्मनों के निशाने पर होते। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान उन्हीं दिनों फायरिंग करता है जब दरिया चिनाब में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से पानी बढ़ जाता है।
 
चक्क फकवाड़ी की रहने वाली शकुंतला देवी ने बताया कि इस द्वीप के दाहिनी ओर पाकिस्तान की बॉर्डर है, जबकि बायीं ओर दरिया चिनाब उफान पर है, वहीं पाकिस्तान चक्क फकवाड़ी, राजपुरा, ब्राह्माण बेला, देयोड़ा, गुढा मन्हासा, नई बस्ती, छन्नी परगवाल, हमीरपुर आदि गांवों में फायरिंग कर रहा है। गोलाबारी से घरों के बाहर बंधे करीब एक दर्जन मवेशियों को गोली लगी है।
 
देयोडा के रहने वाले रवि कुमार का कहना है कि कुछ गोले उनके मकानों पर गिरे हैं। घर से बाहर निकलकर नुकसान का जायजा लेना मौत के मुंह में जाने के समान है। भारतीय जवान स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंचाई गई है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

रियासी आतंकवादी हमले पर एक्शन में NIA, जम्मू-कश्मीर के 2 जिलों में छापेमारी

सुनील जाखड़ का भाजपा को बड़ा झटका, पंचायत चुनाव से पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा

गुजरात में तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को ला रहा वाहन बाढ़ में फंसा, बचाव अभियान जारी

Weather Updates: देशभर के 8 राज्यों में बारिश का कहर, देरी वापसी करेगा मानसून, मुंबई में 6 की मौत

भोपाल में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार

अगला लेख