पाक गोलीबारी और ‍उफनती चिनाब के बीच उलझे परगवालवासी

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। अखनूर सेक्टर के परगवाल द्वीप पर बसे भारतीय गांवों पर बुधवार दोपहर से पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी का परिणाम है कि इस द्वीप पर रहने वाले 32 गांवों के हजारों नागरिकों के लिए एक ओर कुआं तो दूसरी तरफ खाई वाली हालत पैदा हो गई है। दरअसल पाक गोलाबारी के कारण दहशतजदा हजारों सीमावासी पलायन के लिए उस एकमात्र सड़क का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते जो पाक गोलाबारी की रेंज में है तो दूसरी ओर उफान मार रहे दरिया चिनाब के पानी में किश्ती उतारने का जोखिम लेने को कोई तैयार नहीं है। 
 
रुक-रुक कर हो रही गोलाबारी के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। इस द्वीप में 32 गांव हैं और वहां से भागने के लिए मात्र एक ही सड़क है, जो पाकिस्तान की रेंज में आती है। दरिया चिनाब में पानी अधिक होने के कारण लोग किश्ती का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। करीब 28 हजार आबादी वाले इस द्वीप में रहने वाले लोग फंसकर रह गए हैं। परगवाल द्वीप से पाकिस्तान की सीमा मात्र एक किलोमीटर है, जिससे परगवाल के लोगों के लिए आगे कुआं पीछे खाई की स्थिति पैदा हो गई है। गोलाबारी के कारण अलग-थलग हुए इस द्वीप में फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। घरों में दुबके लोग मोबाइल फोन से ही गोलाबारी की जानकारी दे रहे हैं।
 
गांववासी रवि कुमार ने बताया कि गनीमत यह रही कि गोलाबारी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई। उस समय बॉर्डर से सटे हायर सेकंडरी स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी नहीं तो विद्यार्थी दुश्मनों के निशाने पर होते। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान उन्हीं दिनों फायरिंग करता है जब दरिया चिनाब में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से पानी बढ़ जाता है।
 
चक्क फकवाड़ी की रहने वाली शकुंतला देवी ने बताया कि इस द्वीप के दाहिनी ओर पाकिस्तान की बॉर्डर है, जबकि बायीं ओर दरिया चिनाब उफान पर है, वहीं पाकिस्तान चक्क फकवाड़ी, राजपुरा, ब्राह्माण बेला, देयोड़ा, गुढा मन्हासा, नई बस्ती, छन्नी परगवाल, हमीरपुर आदि गांवों में फायरिंग कर रहा है। गोलाबारी से घरों के बाहर बंधे करीब एक दर्जन मवेशियों को गोली लगी है।
 
देयोडा के रहने वाले रवि कुमार का कहना है कि कुछ गोले उनके मकानों पर गिरे हैं। घर से बाहर निकलकर नुकसान का जायजा लेना मौत के मुंह में जाने के समान है। भारतीय जवान स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंचाई गई है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

डिप्रेशन, एंग्जायटी, निराशा और सुसाइडल प्रवृत्ति के शिकार हो रहे इंदौरी, 6 महीने में 55 प्रतिशत पुरुषों ने मांगी मदद

मोतिहारी में पीएम मोदी ने बताया, 2 दशक पहले कैसा था बिहार

Jharkhand पंचायत विभाग करेगा AI का इस्तेमाल, पंचायतों के कामकाज में आएगी तेजी

उत्तराखंड की सभी सीमाओं पर लगेंगे 251 फुट ऊंचे भगवा ध्वज, सीएम धामी ने की घोषणा

शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार

अगला लेख