पाक बल जानबूझकर बना रहे हैं भारतीय नागरिकों को निशाना : बीएसएफ

Webdunia
बुधवार, 2 नवंबर 2016 (18:49 IST)
जम्मू। पाकिस्तान सीमा की पहरेदारी करने वाले बल सेना के सक्रिय सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय नागरिक क्षेत्रों में जानबूझकर भारी संख्या में मोर्टार दाग रहे हैं। सीमा सुरक्षाबल के महानिरीक्षक डीके उपाध्याय ने बुधवार को यह बात कही। उपाध्याय ने कहा कि सेना पाकिस्तानी रेंजर्स को पूरा सहयोग दे रही है जिसने हाल के समय में असंख्य बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल भारतीय नागरिक क्षेत्रों में जानबूझकर भारी संख्या में मोर्टार दाग रहे हैं। हम केवल सैन्य बंकरों को निशाना बना रहे हैं, जहां से पाकिस्तानी सैन्य बल गोलीबारी कर रहे हैं। हमने 14 पाकिस्तानी बंकरों को भारी नुकसान पहुंचाया है। 
 
उपाध्याय ने कहा कि यदि पाकिस्तानी पक्ष में कोई नागरिक हताहत हुआ है तो यह नागरिक आबादी के सैन्य बंकरों के बहुत समीप रहने के कारण हुआ जिसके चलते लक्ष्य से इतर यह नुकसान हुआ। सीमा सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारी ने बीएसएफ गोलीबारी की तस्वीरें भी दिखाईं जिसमें केवल सैन्य बंकरों को ही निशाना बनाया जा रहा है।
 
सीमा के आसपास तनाव गहराने के बीच मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने से 2 बच्चे और 4 महिलाओं सहित 8 लोग मारे गए और 22 घायल हो गए। भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और उनके 14 बंकरों को नष्ट कर दिया।
 
पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी बढ़ाए जाने के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के समीप सभी 400 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

यातायात चालान कानून व्यवस्था को बढ़ावा देते हैं : न्यायमूर्ति मनमोहन

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

One Nation One Election के लिए 39 सदस्‍यीय समिति का गठन

Delhi Election : भाजपा ने बनाई 230 संभावित उम्मीदवारों की सूची, कुल 70 सीटों पर होगा विधानसभा चुनाव

लोकसभा में 62 घंटे, राज्यसभा में 43 घंटे काम हुआ, हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का बड़ा हिस्सा

अगला लेख