पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2016 (22:20 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों और रिहायशी बस्तियों पर मोर्टार बम दागे एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिससे बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए। भारतीय सुरक्षाबलों ने भी ‘मुंहतोड़ जवाब’ दिया।
सुंदरबनी में की गई गोलीबारी 6 घंटे से कम समय में पाकिस्तान की तरफ से दूसरा संघषर्विराम उल्लंघन है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने आज शाम बताया कि सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की एक अन्य घटना में एक महिला घायल हो गई।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौशेरा सेक्टर के खंबा गांव में पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गये मोर्टार में शांति देवी (55) नामक एक महिला घायल हो गयी तथा दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए नौशेरा के उपजिला अस्पताल ले जाया गया।
 
पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में संघषर्विराम का उल्लंघन किया। फिर अपराह्न उसने सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय चौकियों एवं रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े दस बजे नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के 120 मिमी के मोर्टार तथा छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर संघषर्विराम उल्लंघन किया। 
 
पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का हमारी सेना माकूल जवाब दे रही है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने दो बजकर 10 मिनट पर सुंदरबनी में संघषर्विराम उल्लंघन किया और 120 मिमी के मोर्टार दागे तथा स्वचालित छोटे हथियारों से गोलीबारी की। हमारे सैनिकों ने करारा जवाब दिया। बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाया था।
 
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को राजौरी में नियंत्रण रेखा के समीप चार घंटे तक भारतीय चौकियों पर गोलीबारी एवं गोलाबारी की। भारतीय सैन्यबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर 29 सितंबर के लक्षित हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान सैनिकों की ओर से गोलीबारी एवं गोलाबारी की 286 घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें 14 सुरक्षाकर्मियों समेत 26 लोगों की जान चली गई। (भाषा)
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

अगला लेख