पाकिस्तान के निशाने पर है अब सांबा सेक्टर

सुरेश डुग्गर
श्रीनगर। महत्वपूर्ण सांबा सेक्टर एक बार फिर पाकिस्तानी सेना तथा घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकियों के निशाने पर है। ताजा घटनाओं से इसकी पुष्टि होती है कि पाक सेना के इरादे ठीक नहीं हैं। हालांकि बीएसएफ के अधिकारी कहते हैं कि सभी घटनाओं के पीछे पाक सेना का मकसद घुसपैठियों को इस ओर धकेलना है। 
याद रहे पाक सेना के जवानों ने आतंकियों के साथ मिलकर दो बार सांबा सेक्टर की दो सीमा चौकियों पर पिछले दो महीनों में दिनदिहाड़े हमले बोले लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई और अब वह फिर से इस सेक्टर में गोलाबारी करके लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहा है। 
 
सोमवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम दागे। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस साल किए गए पहले संघर्ष विराम उल्लंघन में कोई भी घायल नहीं हुआ। 
 
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह करीब नौ बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से फिर से गोलीबारी की गई और 51 एमएम के मोर्टार बम दागे गए। अधिकारी ने बताया कि हमारे बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।’ 
 
गौरतलब है कि सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के अग्रिम इलाकों में तैनात जवानों पर दो फरवरी को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था जिसे भारतीय सैनिकों को विफल कर दिया था। आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे और उन्होंने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए जवानों को निशाना बनाया था। आतंकवादियों ने अंडर बैरल ग्रेनेडों का भी इस्तेमाल किया था। इस हमले का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख