पाकिस्तान के निशाने पर है अब सांबा सेक्टर

सुरेश डुग्गर
श्रीनगर। महत्वपूर्ण सांबा सेक्टर एक बार फिर पाकिस्तानी सेना तथा घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकियों के निशाने पर है। ताजा घटनाओं से इसकी पुष्टि होती है कि पाक सेना के इरादे ठीक नहीं हैं। हालांकि बीएसएफ के अधिकारी कहते हैं कि सभी घटनाओं के पीछे पाक सेना का मकसद घुसपैठियों को इस ओर धकेलना है। 
याद रहे पाक सेना के जवानों ने आतंकियों के साथ मिलकर दो बार सांबा सेक्टर की दो सीमा चौकियों पर पिछले दो महीनों में दिनदिहाड़े हमले बोले लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई और अब वह फिर से इस सेक्टर में गोलाबारी करके लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहा है। 
 
सोमवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम दागे। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस साल किए गए पहले संघर्ष विराम उल्लंघन में कोई भी घायल नहीं हुआ। 
 
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह करीब नौ बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से फिर से गोलीबारी की गई और 51 एमएम के मोर्टार बम दागे गए। अधिकारी ने बताया कि हमारे बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।’ 
 
गौरतलब है कि सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के अग्रिम इलाकों में तैनात जवानों पर दो फरवरी को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था जिसे भारतीय सैनिकों को विफल कर दिया था। आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे और उन्होंने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए जवानों को निशाना बनाया था। आतंकवादियों ने अंडर बैरल ग्रेनेडों का भी इस्तेमाल किया था। इस हमले का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

तेज साइलेंसर वाली बुलेट रोकी तो बाप-बेटे ने SHO को पीट डाला, एसएचओ घायल, अस्पताल में भर्ती

Weather Updates: उत्तर भारत में होगी वर्षा व बर्फबारी, बढ़ेगा सर्दी का असर

एकनाथ शिंदे, अजित पवार समेत कई दिग्गज आज दाखिल करेंगे नामांकन, सियासी पारा हाई

CM मोहन यादव बोले- आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोचक होगा मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में

अगला लेख