धरती पर ‘लॉकडाउन’ वाली शादी से नहीं भरा मन तो इस जोड़े ने आसमान में दोबारा रचा ली शादी, 130 रिश्तेदार हुए शरीक!

Webdunia
सोमवार, 24 मई 2021 (15:01 IST)
धरती पर कई राज्‍यों की सरकारों ने कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा रखा है, बावजूद इसके लोग अपने काम करने के लिए अजीब अजीब तरीके निकाल रहे हैं। शादी करने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो सोशल मीड‍िया में वायरल हो रहा है।

राकेश और दीक्षा मदुरै के रहने वाले हैं। उनकी शादी 20 मई को हुई थी, लेकिन प्रतिबंध की वजह से कम लोग शामिल हुए। इस आयोजन से उनका मन नहीं भरा तो उन्‍होंने करीब 131 लोगों के साथ एक बार फ‍िर से आयोजन किया और इस बार उन्‍होंने आसमान में हवाई जहाज में दोबारा शादी की।

अब अधि‍कारियों को समझ नहीं आ रहा है कि इस मामले में क्‍या कार्रवाई की जाए, क्‍योंकि यह अजीब तरह का उल्‍लंघन किया गया है, जिसके लिए कोई नियम तय नहीं है।

तमिलनाडु के मदुरै का यह कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। इस कपल ने शादी प्लेन में की ताकि इसे यादगार बना सकें। दरसअल, तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। ऐसे में राज्य में किसी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं दी गई।

हालांकि, 23 मई को 1 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई थी। राकेश और दीक्षा ने भी 23 मई को शादी की, लेकिन हवाई जहाज में। इसमें 131 मेहमान भी आए थे। दोनों की शादी 20 मई को ही हो गई थी। लेकिन, तब बहुत कम रिश्तेदार शामिल हुए थे। कपल के मुताबिक, जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई तो उन्होंने शादी को यादगार बनाने का मन बनाया। कपल का कहना है कि सभी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट कराए गए थे। इनकी रिपोर्टिव निगेटिव आने के बाद ही शामिल किया गया।

सोशल मीड‍िया में शादी के तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई से मजेदार बता रहा है तो कोई इसे नियमों का उल्‍लंघन कह रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

सत्ता में आए तो अग्निपथ योजना रद्द कर देंगे, राहुल ने फिर कहा- मोदी नहीं बन पाएंगे PM

बार में शराब नहीं दी तो डीजे को मारी गोली, CCTV में दिखा मर्डर

शाह ने किया दावा, जम्मू कश्मीर में आई आतंकवाद की घटनाओं में काफी गिरावट

भोपाल में 1 करोड़ से अधिक के IPL सट्टे का खुलासा, फाइनल मैच पर सट्टा लगाते 10 गिरफ्तार

Cylone Remal: कोलकाता में तूफानी बारिश के बाद 100 से ज्यादा पेड़ गिरे, कई घायल, उड़ानों पर भी असर

अगला लेख