Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी के मंत्री बाबुल सुप्रियो से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज, लगाई फटकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी के मंत्री बाबुल सुप्रियो से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज, लगाई फटकार
, शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (12:41 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर की गई एक टिप्पणी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से सुप्रियो को समझाने को कहा।
 
दरअसल, सदन में शून्यकाल के दौरान पर्यावरण से जुड़े एक पूरक प्रश्न के दौरान चौधरी ने बजट में पर्यावरण को लेकर आवंटन को लेकर सरकार की आलोचना की। इस पर जवाब देते हुए सुप्रियो ने कुछ टिप्पणी की जिस पर बिरला ने नाराजगी जताई।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'मंत्री जी, आपको डांटने का अधिकार नहीं दिया गया है।' इसके साथ ही उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री जोशी से कहा कि वह सुप्रियो को (संसदीय प्रक्रिया के बारे में) बताएं। 
 
हालांकि ओम बिरला की फटकार का सुप्रियो पर ज्यादा असर नहीं हुआ। फटकार के बाद चौधरी और सुप्रियो के बीच थोड़ी देर बहस हुई, हालांकि बिरला अगले प्रश्न की ओर बढ़ गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsENG 4th T20 : इंग्लैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया