500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, गुजरात में राहुल गांधी का ऐलान

Webdunia
सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (15:41 IST)
अहमदाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से पहले सोमवार को गुजरात में कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम आम उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही आम नागरिकों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। 
 
किसानों का कर्जा माफ : साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गुजरात के किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा।
 
10 लाख लोगों को रोजगार : राज्य में चुनावी घोषणाओं की बौछार करते हुए कांग्रेस नेता ने 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने का वादा किया। साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए की मदद की भी घोषणा की। 
 
विचारधारा की लड़ाई : राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है, बल्कि हमारी लड़ाई विचारधारा से है। सरदार पटेल के मामले में भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पटेल ने किसानों के खिलाफ कभी भी एक भी शब्द नहीं कहा, दूसरी ओर भाजपा उनकी सबसे बड़ी मूर्ति तो बनाती है, लेकिन उनके विचारों के विपरीत काम करती है।
 
उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों के लिए 3 काले कानून लेकर आई। भाजपा ने किसानों के अधिकार छीने, इसके चलते किसानों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। राहुल ने सवाल किया, यदि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो पहले किसान कर्ज माफ करते, किसानों का या उद्योगपतियों का?
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा के तहत 32 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख