Hanuman Chalisa

सदी का सबसे लंबा 'चंद्रग्रहण', जम्मू में दिखाई दिया 'ब्लड मून'

Webdunia
शनिवार, 28 जुलाई 2018 (00:20 IST)
नई दिल्ली। जैसे ही घड़ी की सुइयों में रात के 11 बजकर 54 मिनट हुए, वैसे ही भारत में सदी के सबसे लंबे चन्द्रग्रहण की शुरुआत हो गई। रात में पूर्ण चन्द्रग्रहण की शुरुआत रात 1 बजे से शुरू हो गई। रात 1 बजे चंद्रमा जम्मू में 'ब्लड मून' की तरह दिखाई दे रहा था। चन्द्रग्रहण तड़के 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। 

 
भारत में कहां-कहां दिखाई दे रहा है चन्द्रग्रहण : भारत में इन दिनों कई राज्यों में बारिश का मौसम है जबकि कई राज्य सूखे से जूझ रहे हैं। वाराणसी में बादलों का डेरा नहीं होने से चन्द्रग्रहण को देखा जा रहा था। अहमदाबाद में भी चांद आहिस्ता-आहिस्ता गुम होता दिखाई दे रहा था। नोएडा में हल्के बादलों के बाद भी चन्द्रग्रहण देखा जा रहा है। चन्द्रग्रहण को जयपुर और जम्मू में भी देखे जाने की खबरें मिल रही हैं।
 
अबू धाबी में चांद का एक टुकड़ा काला पड़ा : भारत में भले ही आंशिक चन्द्रग्रहण की शुरुआत रात 11.54 में हुई हो लेकिन दुबई से जो चित्र मिल रहे हैं, उसमें दमकते हुए चांद का एक बड़ा-सा हिस्सा काला पड़ चुका था। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आधा चांद ढक गया है। इस दृश्य को हजारों लोग देख रहे हैं। 

 
खुली आंखों से देखा जा सकता है : आसमान की ये अद्‍भुत खगोलीय घटना है जिन्हें नंगी आंखों से देखा जा सकता है। कई लोगों की ये जिज्ञासा है कि क्या नंगी आंखों से इसे देखा जा सकता है? क्या इसके नुकसान हैं? इन जिज्ञासुओं को सलाह दी जाती है कि चन्द्रग्रहण को नंगी आंखों से देखने में कोई परेशानी नहीं है। हां, सूर्यग्रहण को खुली आंखों से न देखने की नसीहतें दी जाती रही हैं।

वाराणसी में लोग कर रहे हैं स्नान : आंशिक चन्द्रग्रहण की शुरुआत होते ही वाराणसी में हजारों श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी में स्नान करने में जुट गए। यहां पर लोगों को रात की चिंता नहीं थी, बल्कि चन्द्रग्रहण के प्रभाव से खुद को पवित्र करने की भावना हिलौरे ले रही थी। यहां पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष गंगा के घाट पर कमर-कमर तक के पानी में खुद को डुबोते हुए बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे।

सदी की सबसे खूबसूरत खगोलीय घटना : इस बार का चंद्रग्रहण इस सदी की सबसे खूबसूरत खगोलीय घटना है 
भारत के कई हिस्सों में बारिश की वजह से बादलों का डेरा है, यही कारण है कि करोड़ों लोग नहीं देख पा रहे हैं। जहां पर यह दिखाई दे रहा है, वहां लोग कटि स्नान (नाभि तक) कर रहे हैं। असल में यह यौगिक क्रिया है।

सैटेलाइट से ली तस्वीर से रात 1.25 पर ऐसा दिखाई दे रहा था चंद्रमा 
अगला पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में 2123 में : 27 जुलाई 2018 के बाद भारत में अगला चंद्रग्रहण 2123 में दिखाई देगा। हालांकि 10 सालों के बाद 31 दिसम्बर 2028 को भी चंद्रग्रहण होगा, लेकिन यह सिर्फ पूर्वोत्तर में ही दिखाई देगा। आज चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी पर है, इसी कारण यह इतना लंबा चंद्रग्रहण पड़ा है।

आज जिन लोगों ने चंद्रग्रहण देखा होगा, उन्हें ये भी याद होगा कि इससे पहले यह नजारा 18 साल पहले 2000 में देखा होगा। 2000 में चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ा था और आज भी ये गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ा है। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर अय्यर ने की पाकिस्तान से बातचीत की वकालत, बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो.. BJP ने दिया करारा जवाब

PM मोदी बोले- भारत पर है पूरी दुनिया की नजर, देश बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

X ने मानी गलती, 3500 पोस्ट समेत 600 अकाउंट डिलीट, अश्लील तस्वीरों को लेकर सरकार ने लगाई थी लताड़

एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी बनेगी देश की PM, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान से छिड़ा सियासी घमासान

ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश को लिखा पत्र, SIR को लेकर लगाए कई आरोप

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर में LOC के पास दिखे पाकिस्‍तानी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम पर साइबर ठगी से रहें सावधान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया प्रदेश में कृषक कल्याण वर्ष 2026 का शुभारंभ

मणिशंकर अय्यर ने की पाकिस्तान से बातचीत की वकालत, बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो.. BJP ने दिया करारा जवाब

AI के प्रयोग से UP बनेगा हेल्थ व इनोवेश सेक्टर का पावर हाउस

अगला लेख