Live Updates : राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, मध्यप्रदेश में 5 दिन का राजकीय शोक

Webdunia
मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (11:22 IST)
लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। लालजी टंडन का अंतिम संस्कार गुलाला घाट चौक में शाम साढ़े चार बजे होगा। मामले से जुड़ी हर जानकारी...


04:53 PM, 21st Jul

लोकसभा अध्यक्ष ने जताया शोक : लालजी टंडन के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे आमजन की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे। टंडन को संवैधानिक प्रक्रिया की गहरी समझ थी। उनके सभी दलों में मित्र थे और सब उनका सम्मान करते थे। उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ उसकी भरपाई कठिन है। 


11:34 AM, 21st Jul
-राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मध्यप्रदेश में 5 दिन का राजकीय शोक
-सभी शासकीय कार्यालय आज बंद।
-कैबिनेट की बैठक श्रद्धांजलि देने के पश्चात स्थगित।
-मुख्यमंत्री पुष्पांजलि अर्पित करने लखनऊ जाएंगे। 
 

11:21 AM, 21st Jul
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित किया और एक जनसेवक के रूप में भारतीय राजनीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी।

10:04 AM, 21st Jul
-भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

09:51 AM, 21st Jul
-उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे लालजी टंडन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
 
-उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन का समाचार दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।

09:44 AM, 21st Jul
- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में माननीय राज्यपाल आदरणीय लाल जी टंडन का दुःखद निधन संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति है, उत्तर प्रदेश राजनीति के शिखर पुरुष आदरणीय  “बाबूजी” हम जैसे कार्यकर्ताओं के अभिभावक समान थे। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान व स्वजनों को धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति

09:22 AM, 21st Jul
-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन जी के निधन की खबर से स्तब्ध व दुःखी हूं। उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता एवं प्रखर समाज सेवी को खो दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकसंतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

09:18 AM, 21st Jul
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के मंगलवार को निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें समाज की सेवा के लिए किए गए अथक प्रयासों के लिए सदा याद किया जाएगा।

09:00 AM, 21st Jul

08:51 AM, 21st Jul
यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खो दिया है।'
-उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

08:51 AM, 21st Jul
-टंडन को पिछले महीने 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया था।

08:48 AM, 21st Jul
-चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सारंग ने उन्हें नमन करते हुये अपने शोक संदेश में कहा है कि हमने एक जमीनी कुशल राजनेता खोया है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।

08:38 AM, 21st Jul


08:25 AM, 21st Jul
-लालजी टंडन के परिजनों की अपील, करोना आपदा के कारण शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, जिससे कि सोशल डिसटेंसिंग का पालन हो सके।

08:25 AM, 21st Jul
-लालजी टंडन की अंतिम यात्रा शाम 4 बजे गुलाला घाट,चौक, के लिए प्रस्थान करेगी।
-अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक, लखनऊ पर 4.30 बजे संपन्न होगा।
 
 

08:24 AM, 21st Jul
-लालजी टंडन के अंतिम दर्शन प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक कोठी नं 9, त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज पर
-अपराह्न 12 बजे से अपने निवास 12, सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पर भी उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे।
 
 

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

अगला लेख