क्या जहर से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, मजिस्ट्रियल जांच में हुआ खुलासा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (11:47 IST)
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं। अब मजिस्ट्रियल जांच में उसकी मौत का सच सामने आया है। दरअसल, माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई है।

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश शासन को जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है, जिसमें मुख्तार की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। मजिस्ट्रियल जांच में हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत होने की पुष्टि की गई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लगातार मौत की वजहों पर सवाल उठाए जा रहे थे, जिसके बाद मजिस्ट्रियल जांच की गई। बांदा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी बांदा ने जांच की थी।

जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्तार अंसारी के परिजनों को भी नोटिस भेजा गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। मुख्तार के परिजनों को भेजी गई नोटिस में मौत के कारणों में आपत्ति या सबूत सौंपने को लेकर समय दिया गया था, लेकिन किसी परिजन ने कोई जवाब नहीं दिया। करीब 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश शासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मुख्तार की मौत की पुष्टि हुई है।

कब हुई थी अंसारी की मौत : बता दें कि 28 मार्च को माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में तबीयत खराब हो गई थी। आनन-फानन में जेल प्रशासन के द्वारा उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि मुख्तार के परिजनों और विपक्ष की ओर से लगातार मुख्तार को धीमा जहर दिए जाने के आरोप लगाए जा रहे थे। लगातार लग रहे आरोपों के बाद मामले की जांच के लिए बांदा जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे, जिसकी रिपोर्ट आ गई है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख