क्या जहर से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, मजिस्ट्रियल जांच खुलासा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (11:47 IST)
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं। अब मजिस्ट्रियल जांच में उसकी मौत का सच सामने आया है। दरअसल, माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई है।

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश शासन को जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है, जिसमें मुख्तार की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। मजिस्ट्रियल जांच में हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत होने की पुष्टि की गई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लगातार मौत की वजहों पर सवाल उठाए जा रहे थे, जिसके बाद मजिस्ट्रियल जांच की गई। बांदा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी बांदा ने जांच की थी।

जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्तार अंसारी के परिजनों को भी नोटिस भेजा गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। मुख्तार के परिजनों को भेजी गई नोटिस में मौत के कारणों में आपत्ति या सबूत सौंपने को लेकर समय दिया गया था, लेकिन किसी परिजन ने कोई जवाब नहीं दिया। करीब 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश शासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मुख्तार की मौत की पुष्टि हुई है।

कब हुई थी अंसारी की मौत : बता दें कि 28 मार्च को माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में तबीयत खराब हो गई थी। आनन-फानन में जेल प्रशासन के द्वारा उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि मुख्तार के परिजनों और विपक्ष की ओर से लगातार मुख्तार को धीमा जहर दिए जाने के आरोप लगाए जा रहे थे। लगातार लग रहे आरोपों के बाद मामले की जांच के लिए बांदा जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे, जिसकी रिपोर्ट आ गई है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

यूक्रेन के लिए प्यार, रूस के लिए नफरत, कौन है 58 साल का शख्स, जो करना चाहता था ट्रंप की हत्या?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, महिला सुरक्षा में न हो कोई भी समझौता

संभल में सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को पिकअप ने कुचला, 4 की मौत, 5 घायल

पीएम मोदी ने दी मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं, सुख एवं समृद्धि की कामना की

नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, बहराइच में 11 साल के बच्चे पर हमला, चंदौली में 7 लोगों पर अटैक

अगला लेख