प्रयागराज में डेढ़ फुटिया बाबा बने आकर्षण का केन्द्र

Webdunia
बुधवार, 15 जनवरी 2020 (13:43 IST)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी तीर्थराज प्रयाग में चल रहे माघ मेले में मध्यप्रदेश के डेढ़ फुटिया बाबा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
 
संगम में आस्था की डुबकी लगाने, ध्यान और दान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अजब-गजब डेढ़ फुटिया मध्यप्रदेश में सतना के मैहर के रहने वाले बाबा रामऔतार आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। तट पर जाने वाले स्नानार्थियों के कदम बाबा के सामने पड़ते ही ठिठक जाते हैं। आस्था के वशीभूत उन्हें कुछ न कुछ अवश्य चढ़ावे के रूप में दे जाते हैं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है।
 
मेले में चारों ओर विभिन्न वेश-भूषा धारण किए साधु और बाबा लोगों के सामने हाथ फैलाते नजर आएंगे, लेकिन डेढ़ फुटिया बाबा बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे लेटे रहते हैं। वह अपने हाथ से आवाज करने वाला खिलौना घुमाते रहते हैं। यदाकदा यदि किसी श्रद्धालु की निगाह उधर नहीं पड़ने वाली रहती है, तब भी उसकी आवाज से उनकी तरफ देखने और ठिठकने को मजबूर हो जाता है।
 
बाबा की उम्र 56 साल के है। इनकी देखरेख करने के लिए चाची रेखा इनके साथ हैं। बाबा बात का जवाब तो देते हैं लेकिन उनकी आवाज साफ नहीं समझ आती।
 
श्रीमती रेखा ने बताया कि वह मेला में पूर्णमासी के दिन आई हैं और अगली पूर्णमासी के बाद चली जाएंगी। वह नित्य भोर में संगम स्नान करती हैं और संगम का जल रामऔतार के मुंह में और उनके ऊपर भी छिड़क कर उन्हें
भी माघ स्नान का पुण्य प्रदान करवाती हैं। वह पिछले 20 साल से लगातार यहां आ रही हैं। 
 
उन्होंने रामऔतार की बीमारी के बारे में कहा कि वह जन्मजात विकलांग हैं। बचपन में इनके मां-बाप ने बहुत उपचार कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मना कर दिया। इसके बाद उपचार भी बन्द कर दिया गया। इसे कुदरत का
दिया हुआ तोहफा मानकर स्वीकार कर लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख