अयोध्या में 'रामरसोई' में रामभक्तों को नि:शुल्क भोजन और रघुपति लड्डू का मिलेगा प्रसाद

विकास सिंह
गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (08:05 IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने का रास्ता साफ होने के बाद बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचने लगे है। देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु अयोध्या पुहंचकर अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे है। ऐसे में अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था करने के लिए पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट जल्द ही रामरसोई शुरु करने जा रहा है।
 
महावीर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल कहते हैं कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से अयोध्या में कई मंदिरों का संचालन कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले ट्रस्ट ने रामजन्म भूमि परिसर के ठीक बाहर स्थिति ट्रस्ट के मंदिर में बालरुप में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भी की थी। वहीं अब फैसले के बाद ट्रस्ट अब रामजन्मभूमि पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रामरसोई और अन्नक्षेत्र शुरु करने जा रहा है। रामरसोई में श्रद्धालुओं को पूरी तरह निशुल्क भोजन और प्रसाद मिलेगा। 
महावीर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है ऐसे में श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था करने के लिए ट्रस्ट ने रामरसोई शुरु करने का फैसला किया है। वह कहते हैं कि रामरसोई आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद ने रघुपति लड्डू भी मिलेगा। इससे पहले महावीर मंदिर ट्रस्ट सीतामढ़ी में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीतारसोई का संचालन पहले से ही कर रहा है। 
 
अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले किशोर कुणाल कहते हैं कि महावीर ट्रस्ट राममंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता भी देगा।

वे कहते हैं कि जैसे ही केंद्र सरकार राममंदिर ट्रस्ट का निर्माण कर देती है वैसे ही ट्रस्ट की ओर से 2 करोड़ की राशि तुरंत दे दी जाएगी। इसके बाद अगले पांच साल तक महावीर ट्रस्ट राममंदिर ट्रस्ट को 2 करोड़ की राशि प्रतिवर्ष देगा। वेबदुनिया से बातचीत में किशोर कुणाल कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार को जल्द से जल्द ट्रस्ट बनाकर राममंदिर का निर्माण काम शुरु कर देना चाहिए। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश पर लगाया कितना टैरिफ, भारत पर सबसे ज्यादा

गजब की खूबसूरत हैं पुतिन की 'सीक्रेट बेटी', युद्ध का ‍करती है विरोध, पिता से करती हैं नफरत

संसद में गतिरोध बरकरार, सरकार का एसआईआर पर चर्चा से इनकार

Donald Trump Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ठोका 50 फीसदी टैरिफ

अगला लेख