मशहूर मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का युवाओं के लिए 'फिटनेस मंत्र'

Webdunia
रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (23:45 IST)
नई दिल्ली। अपनी बेहतरीन फिटनेस और डांस को लेकर लोगों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाने वालीं मशहूर मॉडल एवं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा योग अभ्यास को अपनी फिटनेस का अहम हिस्सा मानती हैं और योग का संदेश वे देश के हर घर तक पहुंचाना चाहती हैं।
 
खेल से जुड़े सामानों की निर्माता कंपनी रीबॉक की ओर से लोगों में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'रीबॉक अनरेस्ट' नाम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मलाइका ने बातचीत में कहा कि मैं योग और फिटनेस को लोगों की जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बनाने को लेकर काफी काम कर रही हूं और मेरा सपना है कि देश में अधिक से अधिक योग स्टूडियो खोल सकूं ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।
 
युवा पीढ़ी को फिटेनस संबंधी सलाह दिए जाने के प्रश्न पर मलाइका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा, जो कि एक बहुत अच्छा विचार है इसलिए युवा पीढ़ी के लोग यदि फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान रखें तो बेहतर होगा। रीबॉक की फैशनेबली फिट एम्बेसेडर मलाइका ने युवाओं को फास्ट फूड कम कर पौष्टिक भोजन खाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की भी सलाह दी।
मलाइका ने मास्टर ट्रेनर्स की अपनी टीम के साथ 30 मिनट के योग सत्र में भी हिस्सा लिया। बेहतर फिटनेस के लिए युवा पीढ़ी को खान-पान संबंधी सलाह देने के सवाल पर मलाइका ने कहा कि फिट रहने के लिए हमें अपने खान-पान में संतुलन बनाकर रखना चाहिए। हमें फास्ट फूड खाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वो स्वच्छ और बेहतर ढंग से बना हो।
 
बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि फिटनेस सभी के लिए बहुत जरूरी है और अपनी फिटनेस को लेकर हम जितनी जल्दी जागरूक हों, उतना बेहतर होगा। हम सभी अपनी जिंदगी में हर काम के लिए समय देते हैं उसी तरह अपनी फिटनेस के लिए भी कम से कम 30 मिनट का समय प्रतिदिन देना चाहिए। फिटनेस आइकन मलाइका ने कहा कि मैं अपनी फिटनेस को खुद हर दिन 1 घंटा देती हूं।
 
फिटनेस के लिए अपने पसंदीदा खेल के बारे में पूछे जाने पर मलाइका ने कहा कि तैराकी मुझे बहुत पसंद है। जब मैं स्कूल में थी तो मैं एथलेटिक्स में हिस्सा लिया करती थी और मैं अभी भी दौड़ती हूं।

पसंदीदा एथलीट के सवाल पर मलाइका ने कहा कि जब मैं छोटी थी तो मुझे पीटी उषा बहुत पसंद थीं और मैं जब उनसे मिली तो बहुत खुश हुई थी। मेरे लिए पीटी उषा भारत में सबसे तेज दौड़ने वाली एथलीट थीं। अंतरराष्ट्रीय एथलीटों में अमेरिका के कार्ल लुईस मेरे पसंदीदा एथलीट हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख