धक्के से बिगड़ा संतुलन, भाजपा सांसदों के साथ ही खरगे भी घायल, जानिए कहां लगी चोट?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (12:56 IST)
Parliament news in hindi : संसद परिसर में भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का मुक्की पर देश की सियासत गरमा गई। 2 भाजपा सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत इसमें घायल हुए हैं। सारंगी के सिर में चोट आई जबकि राजपूत को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। ALSO READ: राहुल गांधी के धक्के से 2 भाजपा सांसद घायल, 1 आईसीयू में भर्ती
 
खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में दावा किया कि उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया। संतुलन खोने की वजह से में गिर पड़ा। मेरे घुटनों में चोट लगी है। उन्होंने पूरे मामले में जांच की मांग की। 
 
 
उन्होंने कहा कि इससे मेरे घुटनों पर चोट आई, जिनकी पहले ही सर्जरी हो चुकी है। कांग्रेस सांसद एक कुर्सी लेकर आए और उन्हें उस पर बैठाया गया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से और अपने सहकर्मियों के सहयोग से वह लड़खड़ाते हुए सुबह 11 बजे राज्यसभा में पहुंचे।

कांग्रेस ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जो भाजपा की तानाशाही को दिखाता है।
 
पार्टी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर यह वीडियो जारी किया जिसमें दोनों पक्ष के सांसद बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर वाली तख्तियां लेकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। ALSO READ: कौन हैं प्रताप सारंगी जिन्हें संसद में धक्कामुक्की में लगी चोट?

मुख्य विपक्षी दल ने वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया कि भाजपा सांसद हाथों में डंडे लगी तख्तियां लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य महिला सांसदों के साथ भाजपा के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं। यह सरासर गुंडागर्दी है। यह लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा की तानाशाही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उठाए जाएंगे कदम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

Jobs : इस राज्य में आने वाली हैं 10,000 नौकरियां

अगला लेख