Lok Sabha Elections : नीतीश बनेंगे I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक? खरगे बोले- ये तो कौन बनेगा करोड़पति वाला सवाल

Webdunia
शनिवार, 6 जनवरी 2024 (20:38 IST)
10 से 15 दिनों में सीट आवंटन पर फैसला
लोकसभा चुनाव से हो सकता है बड़ा ऐलान
पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हुई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) में शामिल घटक दलों के नेता गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे। गठबंधन का संयोजक कौन होगा, इस पर खरगे ने कहा, ‘‘यह सवाल वैसे ही है जैसे यह पूछना कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’।’’
ALSO READ: TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, ED के अधिकारियों पर हमले के बाद से है फरार
खरगे की यह टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले एक संयोजक चुन सकता है।
 
खरगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
 
पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में कोई निष्कर्ष निकलने की संभावना है।
 
खरगे ने कहा कि कांग्रेस सभी 545 लोकसभा क्षेत्रों के संबंध में काम कर रही है और सभी सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, लेकिन कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला विपक्षी गठबंधन के सभी घटकों के साथ विचार-विमर्श के बाद जल्द ही किया जायेगा।
 
यह पूछे जाने पर कि पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि हमने पहले ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संसदीय पर्यवेक्षकों को पहले ही तय कर लिया है... हम प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जाकर आकलन करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी गठबंधन में प्रत्येक राज्य को लेकर बातचीत होगी, तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी। लेकिन, हम हर जगह अपने प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार के चयन को लेकर साझेदारों के बीच कोई असहमति होती है तो संसदीय पर्यवेक्षक भी हस्तक्षेप करेंगे।
ALSO READ: TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, ED के अधिकारियों पर हमले के बाद से है फरार
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी बैठक होगी तो हम 10-15 दिन में तय कर लेंगे कि कौन सा पद कौन संभालेगा।’’ उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए एकजुट होकर काम किया जा रहा है।
 
सीट बंटवारे के संबंध में बातचीत पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही एक समिति का गठन कर दिया है और इसके सदस्य अपना काम कर रहे हैं।
 
इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक हैं और अशोक गहलोत तथा भूपेश बघेल सदस्य हैं।
 
खरगे ने कहा, ‘‘हमारे लोग पहले से ही (ऐसा कर रहे हैं)... वे अपना बेहतर प्रयास कर रहे हैं और हमारे आवास पर हमारी एक बैठक पहले ही हो चुकी है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं सहित हमारे लोगों के साथ प्रारंभिक बैठक कर रही है, फिर वे अन्य राज्यों के नेताओं से बात करेंगे। इस तरह की बातचीत से जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसके बाद तय किया जायेगा कि वे (दूसरे दल) क्या चाहते हैं और हम क्या चाहते हैं। इसके बाद यह सब तय होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों ने संयुक्त रैलियां और बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है और हम जल्द ही उन जगहों के बारे में फैसला करेंगे जहां इन बैठकों का आयोजन किया जायेगा। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

UP Hathras Stampede : क्या बाबा की धूल के कारण हुआ हाथरस हादसा, UP पुलिस को 'भोले बाबा' की तलाश

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी

UP Hathras Stampede live update : 116 मौतों का असली गुनहगार कौन? घटना के बाद बाबा नारायन साकार हरि मैनपुरी पहुंचे

Pm modi : वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसदों को PM मोदी ने पिलाया पानी

आर्थिक सर्वेक्षण: मध्यप्रदेश की GSDP 9.37% बढ़ी, प्रतिव्यक्ति आय भी चार गुना इजाफा

अगला लेख
More