प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (20:18 IST)
Mallikarjun Kharge News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने और उनकी गलतियों के खिलाफ बोलने वालों को जेल में डालने का आरोप लगाया। खरगे ने झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को गद्दार करार दिया और दावा किया कि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ाने वालों के साथ ही विश्वासघात किया।
 
रांची के ओरमांझी में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' को खत्म कर दिया है। वह उनकी गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं। आप लोगों के अधिकार छीन रहे हैं। क्या लोकतंत्र यही है कि आप एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल में डाल दें? वे हमारा दमन करना चाहते हैं, लेकिन हम नहीं झुकेंगे।
ALSO READ: किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह
उन्होंने दावा किया कि जब देश में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो मोदी चुप्पी साध लेते हैं। खरगे ने भाजपा नेताओं के अहंकार की भी आलोचना करते हुए कहा, राहुल और मैं कैबिनेट रैंक रखते हैं, लेकिन हम केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान या असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा जैसे नेताओं की तरह विशेषाधिकारों का उपयोग नहीं करते।
 
खरगे ने कहा, चंपई सोरेन जैसे कई गद्दार हैं जो उन्हें आगे बढ़ाने वालों के प्रति विश्वासघाती साबित हुए हैं। उन्होंने झारखंड के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मोदीजी आपको धोखा देंगे, आपके 'जल, जंगल, जमीन' को उद्योगपतियों को सौंप देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश को तोड़ने वाले और गरीबों को बांटने वाले भाजपा-आरएसएस 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा देते हैं।
ALSO READ: मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...
खरगे ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा का उदाहरण देते हुए भाजपा पर उन राज्यों में सरकारें खरीदने का आरोप लगाया, जहां वे चुनाव जीतने में विफल रहे। कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में संपत्ति के मामले में असमानता को लेकर चिंता जताई और दावा किया कि 62 प्रतिशत संपत्ति पर केवल 5 प्रतिशत अमीरों का नियंत्रण है, जबकि 50 प्रतिशत आबादी के पास केवल 3 प्रतिशत संपत्ति है।
ALSO READ: झूठे वादे करना आसान, पूरे कर पाना मुश्किल, मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बोले PM मोदी
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपए की निधि केंद्र के पास रोके हुए हैं और उन्होंने पीएम आवास योजना के लिए वित्तीय सहायता देने से इनकार कर दिया है, जिससे राज्य को अपनी खुद की आवास योजना, अबुआ आवास योजना को लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। (भाषा) Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उठाए जाएंगे कदम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

Jobs : इस राज्य में आने वाली हैं 10,000 नौकरियां

अगला लेख