नोटबंदी : दिल्ली की सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी

Webdunia
बुधवार, 23 नवंबर 2016 (22:17 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि इस सरकार को जाना चाहिए, क्योंकि यह उनके हाथों में सुरक्षित नहीं है।
इस विरोध प्रदर्शन में ममता को जद (यू), सपा, राकांपा और आप जैसी पार्टियों का समर्थन मिला। जद (यू), सपा, राकांपा और आप नेताओं की मौजूदगी में ममता बनर्जी ने जंतर मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी के कारण सरकार की पूरी विश्वसनीयता समाप्त हो गई है।
 
उन्होंने कहा कि इस सरकार को जाना होगा। मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मोदीजी, आपके हाथों में देश सुरक्षित नहीं है। आप मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। ममता ने आरोप लगाया कि ऊंचे मूल्य के नोटों को अमान्य किए जाने के फैसले से लोगों को परेशानी हो रही है एवं किसानों, युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों और व्यापारियों सहित समाज के लगभग हर तबके के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए। साथ ही इस फैसले से देश की आर्थिक प्रगति ठहर गई।
 
ममता ने भाजपा नीत सरकार पर आम आदमी को लूटने का आरोप लगाया और इस बात पर आश्चर्य जताया कि स्विस बैंक में खाता रखने वालों के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आगाह किया कि काला कानून लागू करने के लिए लोग आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी को अच्छा सबक सिखाएंगे।
 
ममता ने कहा कि मैं चुनौती दे सकती हूं कि कोई भी भाजपा को मत नहीं देगा। अगर मैं आपकी जगह (प्रधानमंत्री) होती तो मैं लोगों से माफी मांगती। आपमें इतना अहं क्यों है? आपने देश में हर किसी को कालाबाजारी करने वाले के रूप में पेश कर दिया और आप खुद अपने एक संत के रूप में पेश कर रहे हैं। मोदी पर बरसते हुए ममता ने कहा कि क्या उनके नेतृत्व वाली सरकार हिटलर से भी ज्यादा अहंकारी हो गई है। उन्होंने सवाल किया कि कदम उठाने के पहले सरकार ने क्यों विचार-विमर्श नहीं किया।
 
जद (यू) नेता शरद यादव ने अपने संबोधन में नोटबंदी कवायद की वैधता पर सवाल खड़े किए और प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वे संसद को बताएं कि इस फैसले से किस प्रकार देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आपने किस कानून के तहत यह कदम उठाया? आप एक व्यक्ति को अपनी मेहनत से अर्जित की गई कमाई निकालने से रोक रहे हैं जो उसका मौलिक अधिकार है। नोटबंदी से छोटे कारोबारियों का कारोबार चौपट हो गया है। आप संसद में आइए और स्पष्ट कीजिए कि किस प्रकार इससे काले धन पर काबू लगेगा। प्रदर्शन के दौरान यादव की मौजूदगी अहम है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं।
 
विरोध प्रदर्शन को सपा के धर्मेंद्र यादव, आप के राघव चड्ढा और राकांपा के माजिद मेनन ने भी संबोधित किया। ममता ने लोगों के उस समूह पर भी निशाना साधा जो मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन लोगों को उनकी जनसभा को बाधित करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने आश्चर्य जताया कि पुलिस के साथ प्रशासन क्या कर रहा है।
 
उपचुनाव के कल आए नतीजों का जिक्र करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत के अंतर में खासी कमी आई है और मोदीजी ने देश के बारह बजा दिए। ममता ने कहा कि वे नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों के 28 नवंबर के देशव्यापी प्रदर्शन का समर्थन करेंगी। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार की नजर अब सोना, जमीन और आम आदमी की अन्य संपत्तियों की ओर जा सकती है। (भाषा)
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

PM मोदी बोले, सपा की साजिश का शिकार हुआ पूर्वांचल, ऐसे लोगों को सजा देना

जम्मू कश्मीर में सफल चुनाव मोदी सरकार की सफलता : अमित शाह

live : cyclone remal की आहट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ओडिशा में बारिश

चुनाव नतीजों को लेकर डगमगाया भरोसा, मई में FPI ने शेयरों से निकाले 22 हजार करोड़

सारण में चुनाव बाद हिंसा, SP पर गिरी गाज

अगला लेख