Hanuman Chalisa

महिला के साथ भागने पर शख्‍स को पिलाया पेशाब, जूते सिर पर रखवाकर पीटा, पुलिस को नहीं मिल रहा पीड़ित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 20 मार्च 2024 (15:21 IST)
man force to drink urine in ujjain : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक विवाहित महिला के साथ भागने पर एक व्यक्ति को पीटा गया, पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, उसके सिर पर जूते रखकर जूतों की माला पहनाई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की है। दिलचस्‍प बात यह है कि पुलिस को अब तक वो शख्‍स नहीं मिला है, जिसके साथ यह घटना हुई।

मामला जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर भाटपचलाना पुलिस थाना क्षेत्र के भीलखेड़ी गांव का है। बंजारा समुदाय की एक विवाहित महिला के पीड़ित के साथ भाग जाने का है। पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

क्‍या है वीडियो में : एक वीडियो में एक आदमी जूतों की माला पहने हुए और एक बोतल से तरल पदार्थ जिसे मूत्र माना जा रहा है, पीता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि कुछ लोग उस पर चिल्ला रहे हैं और उसे इसे पीने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उसे उस महिला द्वारा पीटते हुए भी देखा जा रहा है, जिसके साथ वह कथित तौर पर भाग गया था।

एक अन्य वीडियो में दिखाया गया कि व्यक्ति अपने हाथ में रखे जूते को चाट रहा है और उसे अपने सिर पर दूसरा जूता रखने के लिए मजबूर किया जा रहा है। क्लिप में शख्स की आधी मूंछें और सिर के बालों का कुछ हिस्सा कटा हुआ नजर आ रहा है।

घटना के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने संवाददाताओं को बुधवार को बताया कि उन्होंने तीन-चार दिन पुराने वीडियो क्लिप का संज्ञान लिया है और पीड़ित से संपर्क करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा, ‘वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद हमने पीड़ित के घर पर जाकर उससे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पीड़ित से फोन पर बात की है और वह मुझसे मिलेगा। आरोपी और घटना स्थल के सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी’

कोई शिकायत नहीं हुई : घटना के पीछे के कारण पर अधिकारी ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है और पीड़ित से बात करने के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
Edited by Navin Rangiyal/ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

Bihar Elections 2025 के लिए BJP की फाइनल लिस्ट, 18 उम्मीदवारों के नाम, जानिए राघोपुर में तेजस्वी यादव को कौन देगा चुनौती

त्योहारों को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 28 अक्टूबर तक 15 स्टेशनों नहीं बिकेंगे प्लेटफार्म टिकट

झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले- सारंडा क्षेत्र के लोगों के साथ, विरासत को नहीं मिटने देंगे

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की मेजबानी की सिफारिश के लिए नीता अंबानी ने PM मोदी का जताया आभार

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

अगला लेख