Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पति ने घर बुलाकर किया नाबालिग का रेप, पत्नी ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें badaun rape case
, शनिवार, 16 जुलाई 2022 (13:26 IST)
बदायूं।  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के फैजगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की का बलात्कार किया और उसकी पत्नी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
ये घटना 12 जुलाई की है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति ने गांव की ही एक लड़की को बहला-फुसलाकर घर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। व्यक्ति की पत्नी ने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। लड़की से कहा गया कि वो इस बारे में किसी से कुछ भी ना कहे, नहीं तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। 
 
वीडियो वायरल कर दिए जाने की बात से लड़की घबरा गई और उसने किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन, फिर भी व्यक्ति ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पीड़िता के परिवारवालों ने वीडियो देखा तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। कुछ समय बाद उसने ने पूरी घटना कह सुनाई। इसके बाद माता-पिता पीड़िता को लेकर पुलिस के पास गए और पति-पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। 
 
फैजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता और उसके परिवारवालों की शिकायत पर पति-पत्नी के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने दी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात, कहा- रेवड़ी कल्चर से रहो सावधान