Kozhikode Air India plane crash : हरदीप सिंह पुरी आज कोझीकोड जाएंगे, होगा 3 राहत उड़ानों का प्रबंध

Webdunia
शनिवार, 8 अगस्त 2020 (10:45 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को बताया कि उसके विमान के शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण प्रभावित हुए यात्रियों और उनके परिजन की सहायता के लिए केरल के कोझीकोड तक 3 राहत उड़ानों का प्रबंध किया गया है। उसने बताया कि एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राजीव बंसल और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. श्याम सुंदर पहले ही कोझीकोड पहुंच चुके हैं।
 
बी-737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स-1344 कोझीकोड में शुक्रवार शाम 7 बजकर 41 मिनट पर हवाई पट्टी से फिसल गई थी। विमान में 10 नवजात शिशुओं समेत 184 यात्री, 2 पायलट और चालक दल के 4 सदस्य थे। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई।

चालक दल के चार सदस्य सुरक्षित : केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के चालक दल के 4 सदस्य सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
3 विशेेेष राहत उड़ानों की व्यवस्था : विमानन कंपनी ने बताया कि सभी यात्रियों और उनके परिजन को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए मुंबई से 1 और दिल्ली से 2 विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई है। उसने एक बयान में कहा कि आपात प्रतिक्रिया निदेशक आपातकाल में प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए कालीकट (कोझीकोड), मुंबई, दिल्ली और दुबई में एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं।
 
कंपनी ने कहा कि एएआईबी (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो), डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) और उड़ान सुरक्षा विभाग के अधिकारी हादसे की जांच के लिए पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को कोझीकोड पहुचेंगे। कंपनी ने बताया कि उसके परिचालन प्रमुख और उड़ान सुरक्षा प्रमुख पहले ही कोझीकोड पहुंच चुके हैं।
 
विमान निर्माता बोइंग ने एक बयान में कहा कि हम भारत के कालीकट में कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (कारीपुर हवाई अड्डे) से मीडिया में आ रहीं खबरों से अवगत हैं। उसने कहा कि हम और जानकारी एकत्र कर रहे हैं और हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमने सहायता मुहैया कराने के लिए अपने ग्राहकों से संपर्क किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

योगी ने दी ईद की बधाई, सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का किया आह्वान

थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश

ट्रंप की धमकी ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइले एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?

Petrol Diesel Prices: ईद और मार्च के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें

दुनिया से घबराई Ghibli, फोटो बनाने की होड़ ने निकाला दम, ऑल्टमैन ने कहा मेरी टीम को सोने दो

अगला लेख