Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मणिशंकर अय्यर की इन तस्‍वीरों को लेकर क्‍यों मचा है ट्विटर पर बवाल, क्‍या है इसका ‘मोदी कनेक्‍शन’

हमें फॉलो करें मणिशंकर अय्यर की इन तस्‍वीरों को लेकर क्‍यों मचा है ट्विटर पर बवाल, क्‍या है इसका ‘मोदी कनेक्‍शन’
, मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (14:40 IST)
सोशल मीडि‍या में अक्‍सर कोई न कोई विवाद सामने आता रहता है। जिस पर कई लोग रि‍एक्‍शन देते हैं और बाद में ये विवाद पॉलिटि‍कल ड्रामा बन जाता है।

अब हाल ही में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की तस्‍वीर को लेकर बवाल है। दरअसल, कांग्रेस के कई ऑफिशयल हैंडल से दिग्गज नेता मणि शंकर अय्यर की तस्वीर शेयर की गई वो भी बैगर कैप्शन के, ऐसा उनके एक अकाउंट से कई अकाउंट से किया गया।

इन तस्वीरों को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना के बाद शेयर किया गया। पीएम मोदी ने कांग्रेस को “टुकड़े-टुकड़े गिरोह के नेता” करार दिया। उसके बाद से ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मणिशंकर अय्यर की एक तस्वीर साझा की गई।

इसके तुरंत बाद मणिशंकर अय्यर की दो अन्य तस्वीरें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) छत्तीसगढ़ और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के ऑफिशयल हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।

जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरीके से कंफ्यूज हो गए कि भला आखिर मामला क्या है कि क्यों कांग्रेस पार्टी बैगर किसी कैप्शन के अपने दिग्गज नेता की तस्वीर शेयर कर रही है।

इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स ने अपना-अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ मुझे लगता है कि कांग्रेस के सभी ऑफिशयल अकाउंट हैक हो गए है’

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ तस्वीर के साथ कोई कैप्शन तो देना चाहिए था ना, जिससे समझ आए कि मामला क्या है। इसके अलावा दूसरे यूजर्स कांग्रेस से फोटो पोस्ट करने की वजह पूछ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणिशकंर अय्यर कांग्रेस पार्टी के एक दिग्गज नेता है। एक सिविल सेवक से राजनेता बने, मणिशंकर अय्यर तीन बार के लोकसभा सांसद हैं, जिन्हें 2010 से 2016 तक राज्यसभा के लिए भी नामित किया गया था।

अय्यर को एक विवादास्पद बयान देने के बाद 2017 में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में सेक्सटॉर्शन के मामलों पर सरकार सख्त, गृहमंत्री ने गिरोह की संभावना से नहीं किया इंकार