Manipur: कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?

Manipur
नवीन रांगियाल
Manipur:  मणिपुर में इस बेहद शर्मनाक, भयावह और मानव सभ्‍यता को विचलित कर देने वाली नंगी सच्‍चाई को देखकर हर इंसान के जेहन में बस यही एक ख्‍याल आता है, जिसे शायर इरतिज़ा निशात ने अपनी दो पंक्‍तियों से बखूबी बयान किया है। उन्‍होंने लिखा है—

कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?

महज चार दिन पहले भारत ने चांद पर चंद्रयान भेजा है। देश की ये उपलब्‍धि अर्श को छूने की गवाही देती है। लेकिन मणिपुर की धरती पर वस्‍त्रहीन कर जगत की जननी कही जाने वाली दो-तीन महिलाओं को जिस तरह से एक घातक और घिनोने तमाशे में तब्‍दिल कर दिया गया, उस अ-मानवीय कृत्‍य के सामने तो इस देश के सारे विकास और उपलब्‍धियों पर शंका हो रही है। मणिपुर का ये दाग कहीं ज्‍यादा दागदार और इंसान के दिमाग की सबसे खराब बू की तरह है।

ये कलंक है। ये एक ऐसी कालिख है जो हर उस आदमी के माथे पर पोत दी गई है जो खुद को इंसान कहता और मानता है। यह दाग हिंदुस्‍तान में रहने वाले हर आदमी के लिए एक जीता-जागता अभिशाप है।

मणिपुर में घटित जो दृश्‍य अब पूरे सोशल मीडिया और पूरी दुनिया की मीडिया में आंखें झुकाकर देखा जा रहा है, उसे देखकर लगता है कि ‘मनुष्य होना, अभी भी भविष्य की एक कल्पना है’

इस कृत्‍य के लिए न सिर्फ मणिपुर की वो कुछ अराजक और अ-मानवीयता में बदल गए लोगों की भीड़ जिम्‍मेदार है, बल्‍कि इस देश की राजधानी में सिरमोर बनकर बैठी केंद्र सरकार और मणिपुर की एन बिरेन सिंह की सरकार भी उतनी ही जिम्‍मेदार है।

हिंदुस्‍तान में औरत को देवी मानकर पूजने वाले समाज में किसी को नंगा करना जितना बड़ा अपराध है, उतना ही बड़ा पाप किसी औरत को सरेआम नंगा होते हुए देखना भी है। उतना ही बड़ा पाप समाज में ऐसी स्‍थितियां पैदा हो जाने देना भी है।

समाज में सहमति और असहमति के बीच छिट-पुट हिंसा और नाराजगी कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि हमारी आंखों के सामने मणिपुर उस हालत में कैसे पहुंच गया कि एक समाज का वर्ग दूसरे समाज की दो महिलाओं को सरेआम नंगा कर दें। उनके प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल दें। एक भीड़ उनका बलात्‍कार कर दें और दूसरी भीड़ इस बर्बाद हो चुकी इंसानी बर्बरता और मानसिकता का वीडियो बनाकर औरत को एक तमाशे में तब्‍दिल कर डाले।

आखिर कानून व्‍यवस्‍था किस के हाथ में थी? आखिर मणिपुर पर आंखें किसने मूंदी? कान किसने बंद किए? आखिर मणिपुर को राजनीति का शिकार किसने होने दिया? आखिर मणिपुर के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार अब किसे दोष देगी?

भाजपा शासित सरकार के मुखिया एन बिरेन सिंह दो समुदायों के बीच पसरी हिंसा को नियंत्रित क्‍यों नहीं कर पाए? उनकी बर्खास्‍तगी पर पॉलिटिकल ड्रामा क्‍यों हुआ? अगर एन बिरेन सिंह मणिपुर के इतने ही लोकप्रिय सीएम हैं तो वे कुकी और मेतई समाज के बीच की हिंसा को क्‍यों नहीं रोक पाए?

अगर यह सब भी नहीं कर सके तो आपके अपने ही राज्‍य में लोग उस मानसिकता तक कैसे पहुंच गए कि दो महिलाओं के बदन से कपड़ों का तार-तार खींचकर उन्‍हें नंगा कर दें और उसका बेखौफ वीडियो बना लें।

इस पर भी असंवेदनशीलता की पराकाष्‍ठा ये कि साफ-साफ नजर आने के बावजूद आरोपियों को अज्ञात बताकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए?

ऐसी कानून-व्‍यवस्‍था पर तो बस यही कहा जा सकता है—सबसे ख़तरनाक होता है, मुर्दा शांति से भर जाना-  पाश 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

UP में महिला का अपहरण, गैंगरेप के बाद हत्या, लापरवाही के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्‍पैंड

कर्नाटक की राजनीति में फूटा 'हनी ट्रैप' का बम, सिद्धारमैया के मंत्री का दावा 48 नेता जाल में फंसे

जब राष्ट्रगान की घोषणा पर मंच से उतरे नीतीश कुमार, जानिए क्‍या है मामला...

Indian Army : आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए 54,000 करोड़ रुपए के नए हथियार खरीदेगा भारत, जानिए किसे क्या मिलेगा

Nagpur Violence : मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले- कर्फ्यू से प्रभावित हो रहा व्यापार

अगला लेख