रविवार को गिरफ्तार हो जाएंगे मनीष सिसोदिया : केजरीवाल

अब एलजी से आदेश नहीं लेंगे अधिकारी, मुख्‍यमंत्री अरविन्द ने दिए आदेश

Webdunia
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (22:02 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये (भाजपा वाले) अच्छा काम करने वालों को जेल में डालेंगे। सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। 
 
केजरीवाल ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए इस बात की आशंका जताई की मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि रविवार को गिरफ्तार हो जाएंगे सिसोदिया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। 
 
एलजी से आदेश लेना बंद करें : इससे पहले केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों से कहा कि वे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से सीधे निर्देश लेना बंद करें और उनके किसी भी ऐसे आदेश की सूचना संबंधित मंत्री को तत्काल दें। दिल्ली सरकार का यह निर्देश उसके और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच टकराव की नई वजह बन सकता है। 
एक सरकारी बयान के अनुसार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने चेतावनी दी है कि उपराज्यपाल से सीधे प्राप्त ऐसा कोई भी आदेश संविधान और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि वैसे आदेशों के क्रियान्वयन को गंभीरता से लिया जाएगा, जो संविधान एवं देश के शीर्ष अदालत के निर्देशों का उल्लंघन है।
 
दिल्ली की आम आदमी पार्टी नीत सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर तकरार जारी है। इनमें सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के सरकार के प्रस्ताव समेत कई अन्य मुद्दे शामिल हैं। पूर्व में भी कई मौकों पर आप नेताओं ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली की निर्वाचित सरकार को दरकिनार कर अधिकारियों को सीधे आदेश दे रहे हैं।
 
इस बीच, सूत्रों ने दावा किया कि निर्वाचित सरकार को जानकारी दिए बिना उप राज्यपाल विभागों के सचिवों को आदेश दे रहे हैं, जो कार्य संचालन नियमावली की नियम संख्या 49-50 और उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। सूत्र ने दावा किया, निर्देश में कहा गया है कि उपराज्यपाल के ऐसे अवैध प्रत्यक्ष आदेश को लागू करना कार्य संचालन नियमावली की नियम संख्या 57 का उल्लंघन माना जाएगा। (वेबदुनिया/भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

निमिषा प्रिया की उम्मीदें फिर टूटने लगीं, माफी को लेकर क्या बोला तलाल का परिवार

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

UP : कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन

अगला लेख