जानिए मनोहर पर्रिकर के पश्चाताप के पत्र का वायरल सच

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (12:50 IST)
पणजी। सोमवार से गोआ के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इलाज का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इससे पहले नाम से सोशल मीडिया पर एक पत्र काफी वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि यह पत्र खुद बीमार मुख्यमंत्री ने लिखा है। पत्र में पश्चाताप और कथित आत्मनिरीक्षण की बात कही गई है।
 
इस मामले पर मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि यह प्रामाणिक नहीं है और शरारत वाला काम है। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह देखा गया है कि सोशल मीडिया पर काफी सारे मैसेज छाए हुए हैं। इसे मुख्यमंत्री द्वारा लिखा माना जा रहा है।

इस तरह के सभी मैसेज प्रामाणिक नहीं हैं और शरारत भरे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया संदेश सीधे या फिर उनके वेरिफाईड सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ही दिया जाएगा। यह पत्र जो कि झूठी अफवाह है उसे एपल के सह-संस्थापक की 2011 में हुई मौत के बाद बनाया गया था।

इसमें चिंतनशील और पश्चाताप वाली बातें लिखी हैं। खुद मुख्यमंत्री ने लोगों से इस तरह की अफवाहों का शिकार न होने की बात कही है। मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को बहुत अच्छा बताते हुए राज्य विधान सभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने कहा कि पर्रिकर का तीन दिनों तक ट्रीटमेंट होगा और उसके दो हफ्ते बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। इसके वापस गोवा लौट आएंगे। रविवार को सीएमओ गोवा फेसबुक पेज से रविवार को परिकर के स्वास्थ्य से संबंधित अफवाहों को खारिज किया गया था। इसमें कहा गया था कि बहुत से शरारती मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं जिसे मुख्यमंत्री द्वारा लिखा बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि मनोहर परिकर को 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क स्वास्थ्य सुविधा में शिफ्ट किया गया था। जहां उनके एडवांस स्टेज के पैनक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है, वहीं सीएमओ का कहना है कि पर्रिकर को हल्के अग्नाशयकोप (माइल्ड पैनक्रियाटिक) से पीड़ित हैं और वे इलाज में सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। (एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmers Protest : क्या बातचीत से मान जाएंगे किसान नेता, 14 फरवरी को केंद्र सरकार का निमंत्रण

Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में आग, LPG सिलेंडरों में विस्फोट, 18 शिविर खाक, 1 घंटे में पाया गया काबू

Rahul Gandhi को नहीं पता कि इंदिरा और नेहरू ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की : जेपी नड्डा

हमास से फिर नाराज हुए नेतन्याहू, बताया कब तक प्रभावी नहीं होगा सीजफायर?

पीएम मोदी ने सुनाई हाथी बंधु की कहानी, बताया किस तरह गांव वालों को मिला हाथियों से छुटकारा?

सभी देखें

नवीनतम

rg kar case hearing : कोलकाता कांड पर फैसला, मां बोली- नहीं हुआ न्याय, पिता बोले- जारी रखेंगे लड़ाई, 17 लाख के मुआवजे से किया इंकार, पढ़िए हर अपडेट

चेन्नई के श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् को दान में दिए 6 करोड़ रुपए

हिन्डनबर्ग रिसर्च का स्पष्टीकरण, अमेरिकी एसईसी की जांच के दायरे में नहीं है कंपनी

उज्जैन में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय वैदिक न्यायालय, यूनानी चिकित्सा को हिंदी में पढ़ाएंगे: डॉ. मोहन यादव

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण का आयोजन 28 जनवरी से

अगला लेख