पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निवारण 2 महीने में होगा : पर्रिकर

Webdunia
गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (23:47 IST)
बडगाम (जम्मू-कश्मीर)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि केवल 1 लाख पूर्व सैनिकों को 'वन रैंक वन पेंशन' योजना के अनुसार पेंशन पाने में दिक्कत आ रही है और इसे 2 महीने में सुलझा लिया जाएगा।
पर्रिकर ने यहां पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल 1 लाख पूर्व सैनिकों (20 लाख से ज्यादा में से) को किसी तकनीकी कठिनाई या दस्तावेजीकरण की समस्या की वजह से ओआरओपी योजना के अनुसार पेंशन नहीं मिल रही है। हम आगामी 2 महीने में इन समस्याओं को सुलझा लेंगे। 
 
रक्षामंत्री यहां सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह के साथ स्वतंत्र भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा को और 1947 में श्रीनगर हवाई अड्डे पर नियंत्रण के लिए पाकिस्तानी हमलावरों के हमलों का जवाब देते हुए शहादत देने वाले अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि देने आए थे। पर्रिकर ने कहा कि सरकार ओआरओपी के मुद्दे पर संवेदनशील है और पिछले 43 सालों से इसे लागू नहीं किया गया।
 
उन्होंने कहा कि हमने यह कर दिखाया। हर साल 7,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और 11,000 करोड़ रुपए बकाया का भुगतान किया जा चुका है। पेंशन में 23 से 24 प्रतिशत औसत वृद्धि हुई है। पूर्व सैनिकों से बातचीत करने और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद पर्रिकर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि मुझे गुरुवार को जो भी समस्याएं बताई गईं, उन्हें मेरे दोबारा आने से पहले सुलझा लिया जाएगा। गुरुवार को मुझे आपसे बातचीत के लिए 10 मिनट मिले थे लेकिन मैंने इसे 40 मिनट तक बढ़ा दिया। अगली बार मैं आपके साथ आधा दिन बिताऊंगा। पर्रिकर ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे। (भाषा) 

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख