पर्रिकर ने राफेल के सौदे को सबसे अच्छा बताया

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (08:35 IST)
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए हाल ही में 7.878 अरब यूरो में हुए सौदा किसी भी देश के साथ हुआ अब तक का सर्वश्रेष्ठ सौदा है। उन्होंने इस तरह से स्वराज अभियान के प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत ने दोगुनी कीमत अदा की है।
 
हालांकि पर्रिकर ने दोनों के इस आरोप पर टिप्पणी नहीं की कि भाजपा सांसद वरण गांधी को सेना संबंधी गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए ‘प्रेम जाल में फंसाया गया’। वरुण ने खुद इस आरोप को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया है।
 
जब स्वराज अभियान के आरोप के बारे में पूछा गया तो पर्रिकर ने कहा कि राफेल अब तक का सबसे अच्छा सौदा है जो हमने किया है। यह भारत के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति की इस सौदे पर सहमति से संभव हुआ जिसका प्रस्ताव अन्य किसी देश को नहीं दिया गया।
 
इससे पहले भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि 126 विमान पाने की पिछली घोषणा के विपरीत सरकार ने 36 विमान खरीदे और प्रत्येक के लिए दोगुनी कीमत अदा की। निश्चित रूप से इस मामले में कुछ संशय होता है। उन्होंने कहा कि इन सब चीजों की जानकारी के बावजूद भाजपा सरकार ने स्कॉर्पीन पनडुब्बी बेचने वाली कंपनी थेल्स को काली सूची में नहीं डाला, जिसमें दासॉल्ट एविएशन की 25.3 फीसदी हिस्सेदारी है।
 
पर्रिकर ने कहा कि कथित स्कॉर्पीन लीक मामले में कुछ साबित नहीं हुआ है और किसी कंपनी पर पाबंदी का सवाल नहीं उठता। भारत ने हाल ही में दासॉल्ट के साथ 36 राफेल विमानों का सौदा किया था। (भाषा) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख